अपनी कार में हमेशा रखें ये 5 एक्सेसरीज, चाहे कितना भी लंबा सफर हो, नहीं होगी कोई परेशानी…

5 Important Car Accessories: अगर आप भी चाहते है कि आपकी गाड़ी ठीक वैसे ही चमके जैसे आपको गाड़ी खरीदते वक्त मिली थी। आपको आज हम ऐसी 5 एक्सेसरीज (5 Important Car Accessories) के बारे में बताएंगे जिससे आपकी गाड़ी चमकने लगेगी वो भी कम पैसे में, तो आइए जानते है कि क्या है वो 5 एक्सेसरीज…

1. कार स्टेन रीमूवर (Car Stain Remover)

अगर आपकी कार की सीट पर दाग – धब्बे लगे हो तो क्या आप शांत बैठ सकते है? नहीं न क्योंकि किसी को भी कार में दाग – धब्बे नहीं पसंद। अब इन दाग – धब्बों में भी कुछ दाग ऐसे होते है कि उनको अगर तुरंत साफ कर दिया जाए तो वो साफ हो जाते है लेकिन अगर वही दाग दो – तीन दिन बाद हटाने की कोशिश करें तो मुश्किल होती है। ऐसे में आपको कार में स्टेन रीमूवर हमेशा रखना चाहिए।

2. कार हुक्स (Car Hooks)

अब अगर आप अपनी कार में किसी भी समान तो कही भी फेंक दे या फिर आपकी भाषा में रख दे दो कितना गंदा लगता है। लेकिन वहीं, अगर आप कार हुक्स का इस्तेमाल करते है तो आपका समान कार में इधर – उधर पड़ा नहीं दिखाई देगा। आप उस हुक में ऑफिस जाते समय अपनी कोर्ट, ब्लेजर या फिर कोई समान टांग सकते है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह हुक्स आपको ऑनलाइन कम से कम दाम में आसानी से मिल सकती है।

3. कार मोबाइल होल्डर (Car Mobile Phone Holder)

जरा सोचिए, कि आप कही जा रहे है और तभी आपकी धर्म पत्नी का वीडियो कॉल आ जाए तो आप क्या करेंगे? गाड़ी चलाएंगे या फोन पकड़ेंगे? अगर फोन पकड़ कर बात की तो सड़क पर जान को खतरा और फोन नहीं उठाया तो घर में खतरा। दो दोनों ही खतरे से खुद को बचाने का सबसे असान उपाय यही है कि आप अपनी कार में फोन होल्डर रखें। जिससे आपको फोन पकड़ने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और गाड़ी को रोकने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

4. फोल्डिंग कार ट्रंक आर्गेनाइजर (Folding Car Trunk Organizer)

कार की डिक्की में फैला समान भला किसे पसंद। वहीं, अगर समान सेट न हो पाए तो डिक्की खुली रह जाती है। लेकिन आपको इससे परेशान होने की बजाय फोल्डिंग कार ट्रंक आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से डिक्की में फैला समान ऑर्गनाइज हो सकता है इसी के साथ – साथ आपकी डिक्की में काफी स्पेस भी बचेगा।

5. स्मॉल ट्रश कैन (Small Trash Can)

जब आप कभी किसी लंबे सफर पर जा रहे फिर चाहे अकेले या फैमली के साथ तो उस वक्त आप जो खाते – पीते है उसका कचरा या तो अपनी गाड़ी में ही फेंक देते है या फिर गाड़ी से बाहर। अब देखिए गाड़ी में फेकना गाड़ी की स्वच्छता को नुकसान पहुंचाना है और गाड़ी बाहर फेकना देश की स्वच्छता को नुकसान पहुंचाना है। तो इससे अच्छा आप अपनी गाड़ी में इस्तेमाल करें स्मॉल ट्रश कैन का जो आपकी गाड़ी में असानी से फिट भी हो जाएगा और यह आपको ऑनलाइन सस्ता भी मिलेगा।

ये भी देखें: Video: खाना खिलाने गए शख्स पर ही मगरमच्छ ने कर दिया अटैक

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि