फ्लाइंग कार के बाद अब आ रही है उड़ने वाली बाइक, करोड़ों में होगी कीमत

आप जितना तेज सोच भी नहीं सकते हैं आज के युग में तकनीक उससे भी अधिक तेजी से दौड़ रही है। हाल में हमनें देखा कि एक उड़ने वाली कार जो उड़ान भरने के बाद एक कॉकपिट में बदल जाती है उसका सफल ट्रायल किया गया। अब आपको हैरान करने के लिए कार ही नहीं बल्कि इसके साथ एक उड़ने वाली बाइक भी आ रही है।

हवा में तय कर सकती है 15 हजार फीट ऊंचाई

आपको बता दें कि इस बाइक का नाम पी वन रखा गया है और इसका स्पीडर नाम से प्रचार किया जा रहा है। यह बाइक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकती है। बाइक बनाने वाली कंपनी का कहना है कि बाइक हवा में 15 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकती है।

बाइक के दो वैरिएंट्स होंगे लॉन्च

बाइक बनाने वाली कंपनी जेटपैक एविएशन का कहना है कि स्पीडर के दो मॉडल बाजार में आएंगगे जिसमें एक को आम लोगों जबकि दूसरा मॉडल सिर्फ आर्मी से जुड़े लोगों के लिए होगा। वहीं बाइक को चलाने के लिए कुछ ज्यादा पायलट ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होगी.

कंपनी यह दावा कर रही है कि यह बाइक 241 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है वहीं 10 से 20 मिनटों तक हवा में रहने में सक्षम हैं। बाइक को फिलहाल जेट ईंधन, डीजल और केरोसिन से चला सकते हैं।

करोड़ों में होगी कीमत

कंपनी ने बताया कि बाइक जेट टर्बाइन से चलाई जाएगी जिसमें एक बार में 2 लोग बैठ सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 3 लाख 80 हजार डॉलर्स यानि लगभग 2 करोड़ 83 लाख तक हो सकती है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि