पति को खाकी में देखने की तमन्ना महिला पुलिस अधिकारी को पड़ी भारी, PMO में गई शिकायत

बिहार में एक महिला पुलिस अधिकारी के मन में अपने पति को भी खाकी वर्दी में देखने की तमन्ना उस वक़्त भारी पड़ गई जब डीएसपी रेशू कृष्णा ने अपने पति को खाकी पहनाकर उन्हें आईपीएस अधिकारी बना दिया और फ़ोटो सोशल मीडिया पर लगा और बवाल कट गया।

पूरा मामला कुछ ऐसे है कि कहलगांव की एसडीपीओ रेशू कृष्णा ने हाल में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह और उनके पति दोनों वर्दी में दिखाई दे रहे हैं, जैसे मानो पत्नी डीएसपी और पति आईपीएस अधिकारी हो, लेकिन यहां ये फोटो रेशू कृष्णा को भारी गई।

पीएमओ में चली गई शिकायत

सोशल मीडिया पर फ़ोटो आने के बाद किसी ने इसकी शिकायत पीएमओ में कर दी कि डीएसपी के पति किस पोस्ट पर हैं इसकी जांच की जाए। शिकायत मिलने के बाद पीएमओ ने जांच के आदेश दे दिए और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

शिकायत में कहा गया कि डीएसपी रेशू कृष्णा के पति एक पुलिस अधिकारी नहीं है तो वह पुलिस की वर्दी कैसे पहन सकते हैं। वहीं रेशू कृष्णा ने कहा कि उनके पति आईपीएस हैं और पीएमओ में तैनात है।

जांच में पकड़ा गया झूठ

जब पूरे मामले की बिहार पुलिस मुख्यालय ने जांच बिठाई तो पता चला कि डीएसपी के पति आईपीएस अधिकारी नहीं है। वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएसपी ने अपने पति के साथ की फोटो को हटा लिया।

अब इस बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय की जांच के बाद डीएसपी के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है, फिलहाल डीएसपी ने इस पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है।

आपको बता दें कि भारतीय काननू के तहत सेना और पुलिस की वर्दी कोई भी आम आदमी नहीं पहन सकता है, वहीं यदि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 6 के तहत अगर कोई आम व्यक्ति यह वर्दी पहनता है तो उसे 3 साल की सजा और जुर्माना दोनों भुगतना पड़ सकता है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि