Bihar Success Story: राजस्थान में शख्स करता था 8 हजार की नौकरी, आज है केमिकल कंपनी का मालिक

Bihar Success Story: हौसले बुलंद हो तो कामयाबी में कोई भी समस्या बाधक नहीं बन सकती। इसी बात की साक्षात मिसाल है, बेगूसराय (Begusarai) के 26 वर्षीय सुजीत कुमार। सुजीत मौजूदा वक्त में सरसों तेल तथा केमिकल बनाने की कंपनी खोलकर न केवल रुपए कमा रहे हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का काम भी कर रहे हैं।

Bihar Success Story

सरकारें इस बात पर बार-बार जोर दे रही है कि युवा नौकरी की कतार में न लगे, बल्कि खुद ही नौकरी देकर देश के अन्य लोगों का भला करें। ऐसे में सुजीत अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है। बेगूसराय जिले के मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव डंडारी (Dandari) के रहने वाले सुजीत राजस्थान (Rajasthan) टायर निर्माण में महज 8 हजार रुपए की नौकरी किया करते थे। उस वक्त उन्हें जानकारी मिली कि बिहार सरकार (Bihar Sarkar) उद्योग विभाग की सहायता से कुटीर उद्योग लगाने में मदद कर रही है। सरकार लोन की सुविधा भी प्राप्त करवा रही है।

ऐसे में सुजीत ने अपनी किस्मत और मेहनत को यहां स्टार्ट अप में लगाना उचित समझा। उन्होंने राजस्थान में टायर बनाने का काम छोड़ा और वापस गांव की ओर आ गए। इसके बाद जिला स्थित उद्योग विभाग कार्यालय आ गए और पूरे प्रोसेस को समझा तथा लोन के लिए आवेदन किया।

सुजीत कुमार बताते हैं कि उद्योग विभाग से अनुसूचित जाति तथा जनजाति (SC-ST) में उद्योग लगाने के लिए 10 लाख का लोन लिया। इसके बाद सरसों तेल के अलावा बर्तन, शौचालय सहित अन्य कई प्रकार की सफाई में प्रयुक्त होने वाले केमिकल को बनाना शुरू कर दिया। घर में ही निर्माण कर उसकी पैकजिंग कर जिला तथा आसपास के इलाकों में बेचना शुरू किया। सुजीत ने बताया कि इस कार्य में 7 महिलाओं को रोजगार भी दिया है। सभी को 5 से 9 हजार रुपए का वेतन भी दिया जाता है। हर महीने एक से डेढ़ लाख तक की बिक्री हो जाती है। (Bihar Success Story) सुजीत कुमार के बचत की बात कह तो उन्हें कुल बचत 15 हजार के आसपास हो जाती है। हालांकि, बचत कम है लेकिन वह इसके जरिए कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं, ये वाकई सराहनीय है।

जर्मनी से पढ़कर आएं ये डॉक्टर आज देश के सैकड़ों लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं।

Add Comment

   
    >