मिस्त्री बना प्यार में मजनू, गाँव की बिजली काट प्रेमिका के साथ मनाता था रंगरेलियां

घर बैठे मोबाइल से कमा’ए 👉 Open Stock Account in Free

लैला मजनू, हीर रांझा के प्रेम प्रसंग तो हम सभी ने सुने हैं. लेकिन आज अगर हम आपको एक ऐसे प्रेम प्रसंग के बारे में बताएगे जिसे सुनकर शायद आप अचंभित होंगे साथ ही हसने भी लगेंगे। मामला ऐसा है कि प्रेमी और प्रेमिका की जोड़ी नहीं रन भंगिया बनाने के लिए गांव की बिजली ही काट दी इस बात को सुनकर आप थोड़ा सा अचंभित हुए होंगे लेकिन यह घटना सच है।

पूरा मामला बड़ा अजीब

यह अजीबो गरीब घटना बिहार के पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के गणेश्वर डेहरिया आदिवासी टोली की है। यहां पटोरा गांव के रहने वाले बिजली मिस्त्री सुरेंद्र राय ने अपने प्रेम प्रसंग के लिए पूरे गांव की बिजली काट देते थे। पूरी बात की आपको जानकारी दे तो सुरेंद्र राय का प्रेम प्रसंग आदिवासी जमाई टोला गांव की एक युवती से चल रहा था। प्यार करने के लिए सुरेंद्र पूरे गांव की बिजली को 2 घंटे के लिए काट देता था और अंधेरे में फायदा उठाकर दोनों प्रेमी प्रेमिका रंगरलिया मनाते थे।

ऐसे गांव वाले बिजली जाने की समस्या से परेशान होने लगे और इस बात के लिए लोग सरकार को कोसने लगे लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि यह कोई गांव का ही व्यक्ति कर रहा है।

पड़ोसी को हुआ शक,रंगे हाथ पकड़े गया प्रेमी जोड़ा

युवती के पड़ोसी को बात का शक होने लगा। ऐसे में जब अगली बार सुरेंद्र अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बिजली काट कर उसके घर पहुंचा तब युवती के पड़ोसी ने गांव वालों के साथ रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। जब सुरेंद्र और उसकी प्रेमिका दोनों रंगरलिया मना रहे थे, तब पड़ोसी ने गांव वालों के साथ मिलकर प्रेमी जोड़े को रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन गांव वालों ने इस पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की और साथ ही लोग प्रेम करने के इस अनोखे तरीके का मजाक बना रहे हैं।

Add Comment

   
    >