12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान लड़की ने दिया बच्चे को जन्म ~ परीक्षा केंद्र पर भी बंटी मिठाइयां

बिहार: एक परीक्षार्थी जो अपनी 12वीं की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंची थी, लेकिन परीक्षा के दौरान उस परीक्षार्थी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह मामला है बिहार के भागलपुर जिले का जहां बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

इस परीक्षार्थी का नाम रुपा कुमारी है जो उच्च विद्यालय की छात्रा है और मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी। इसी दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरु हो गई जिसके बाद केंद्राधीक्षक अंबिका प्रसाद सिंह ने इस बात की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई। जिसके बाद रुपा कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ देर बाद रुपा ने एक बच्ची को जन्म दिया।

जच्चा और बच्चा दोनों है स्वस्थ

अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल बच्चा और जच्चा दोनों ठीक है। उन्होंने बताया कि सही समय पर सूचना मिलने के कारण छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि डिलीवरी नॉर्मल हुई है। इसी बीच जब यह बात परीक्षा केंद्र पहुंची तो वहां भी सभी लोग बहुत खुश हुए और केंद्र में मिठाइयां बांटी गई।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि