‘जानू मेरी जाने मन…’वाले बच्चे की रातों-रात बदली किस्मत, बादशाह ने दिया साथ गाने का ऑफर

सोनू मेरी डार्लिंग

जानू मेरी जाने मन

बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

सचा मेरा प्यार है

जान मेरी जाने मन

बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे…..पिछले 3-4 दिनों से इस गाने के बोल आपके कानों तक पहुंच रहे होंगे जिसमें एक बच्चा बड़े की मासूमियत भरे अंदाज में बचपन के “च” की जगह “स” लगाकर अपने प्यार को नहीं भूलने की गुजारिश कर रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही आग की तरह फैल गया और रातों-रात यह बच्चा इंटरनेट पर एक नई सनसनी बन गया। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह बच्चा इन दिनों धमाल मचा रहा है। आइए आपको गाना गाने वाले बच्चे के बारे में और वीडिया वायरल होने के बाद की पूरी कहानी बताते हैं।

गाना गाने वाले बच्चे का नाम सहदेव कुमार दिरदो है जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जिन्होंने 2 साल पहले यह गाना गाया था जिसका आज रैपर बादशाह से लेकर सीएम भूपेश बघेल तक फैन हो गए हैं।

2 साल पहले स्कूल में गाया था गाना

सहदेव का स्कूल ड्रेस पहने जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 2 साल पुराना है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक छोटे से बीहड़ गांव उरमापाल के सहदेव दिरदो ने अपने शिक्षक संतोष के मोबाइल पर यह गाना सुना था जिसके बाद इसके कुछ बोल गाए थे जिसे उनके शिक्षक ने रिकॉर्ड कर लिया था।

बादशाह ने सहदेव को बुलाया चंड़ीगढ़

वीडियो वायरल होने के बाद अब इस आदिवासी बच्चे सहदेव दिरदो के बादशाह फैन हो गए हैं और उन्हें साथ गाना गाने लिए चंडीगढ़ बुलाया है। वहीं सहदेव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की और उनके टैलेंट की तारीफ की।

बता दें कि सहदेव के चंड़ीगढ़ आने-जाने का खर्च और रहने की व्यवस्था रैपर बादशाह ने की है। गौरतलब है कि सहदेव आदिवासी इलाके सुकमा के रहने वाले हैं जहां के बच्चों ने टीवी, मोबाइल नहीं देखे हैं. इनके पिता खेती करते हैं।

Add Comment

   
    >