आमिर खान और किरण राव ने लिया तलाक, जानिए कैसा रहा दोनों के बीच 15 साल का सफर

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के फैंस के लिए आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। आमिर ने 15 साल बाद अपनी पत्नी किरण राव से रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया है।

इसके लिए आमिर और पत्नी किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक वह दोनों अब अलग हो रहे हैं और उनके रास्ते अब जुदां होंगे।

हमारे 15 साल बेहद खूबसूरत रहे : आमिर-किरण

आमिर खान और किरण राव ने अपने फैंस से एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को जीया है। हमारे रिश्ते में विश्वास, सम्मान और प्यार बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि अब हम आपसी सहमति और अच्छी तरह सोच विचार करने के बाद अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू करना चाहते हैं। आमिर किरण ने लिखा है कि वह अब से पति-पत्नी के रूप में ना रहकर सह-माता-पिता के रूप में अपने बच्चे की परवरिश करेंगे।

 

प्रोफेशनल लेवल पर हमेशा सहयोग करेंगे

उन्होंने आगे लिखा, हम दोनों अलग होने के बाद भी अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता के रूप में रहेंगे।

वहीं काम की बात करें तो दोनों ने कहा कि हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी हमेशा एक सहयोगी की तरह काम करते रहेंगे।

परिवार और दोस्तों का अदा किया शुक्रिया

आमिर और किरण ने आगे अपने दोस्तों और परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आप सभी की वजह से यह कदम उठा सके। वहीं हम आगे भी अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं।

आखिर में दोनों ने लिखा है कि हमारा तलाक किसी अंत की तरह नहीं बल्कि हम एक नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

लगान के सेट्स पर हुआ था प्यार

आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान हुई। उस समय किरण फिल्म लगान में अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रही थी.

दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और 28 दिसंबर 2005 को शादी हुई। वहीं 2011 में सरोगेसी की मदद लेकर दोनों ने बेटे आजाद का अपनी जिंदगी में स्वागत किया।

आपको बता दें कि आमिर ने इससे पहले रीना दत्ता से शादी की थी जिनसे आमिर को दो बच्चे आयरा और जुनैद खान हैं.

Add Comment

   
    >