फरवरी में आएगी ये 5 धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में बढ़ाएगी OTT Platform का तापमान

Web Series 2022: कोरोना वायरस के कारण शांत पड़ी फिल्म इंडस्ट्री अब वायरस के घटते असर को देखते हुए एक बार फिर तेजी पकड़ रही है। वही, अगर बात करे ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो यह भी वेब सीरीज के रिलीज होने का सिलसिला जारी है।

तो इस साल फरवरी का महीना हर तरिके से खास रहने वाला है, क्योंकि इस फेब फरवरी में वेलेंटाइन के मौके पर कई हिट वेब सीरीज और बॉलीवुड फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही है, तो चलिए जान लेते है कि कहां कौन सी फिल्म और सीरीज आपका मनोरंजन करने बैठी है…..

स्नोड्रॉप (9 February): 9 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कोरियन ड्रामा ‘स्नोड्रॉप’ का पहला एपिसोड रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद हर हफ्ते इसका नया एपिसोड आएगा। बता दे कि यह एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें दो प्रेमीयों के संघर्ष को दिखाया गया है।

snowdrop webseries

गहराइयां (11 February): शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्य पांडेय, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा लीड रोल्स में नजर आएंगे। बता दे इस फिल्म के निर्माता करण जौहर है और इस फिल्म में पहली बार दीपिका और अन्नया साथ दिखाई देंगे।

मिथ्या (18 February): अवंतिका दसानी और हुमा कुरैशी की वेब सीरीज मिथ्या 18 फरवरी को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। 6 एपिसोड्स की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर की इस वेब सीरीज में हुमा जूही का रोल प्ले करेंगी। बता दे कि यह सीरीज दार्जिलिंग में शूट की गई है।

mithya web series

द फेम गेम (25 February): इस फरवरी माधुरी दीक्षित ‘द फेम गेम’ से डिजिटल डेब्यू कर रही है। इस सीरीज का नाम पहले फाइंडिंग अनामिका रखा गया था। बता दे इस सीरीज को निर्देशित किया है बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली ने। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Madhuri-Dixit-The-Fame-Game

लव हॉस्टल (25 February): जी5 पर 25 फरवरी को लव हॉस्टल रिलीज होगी। इस फिल्म में आपको बॉबी देओल, विक्रांस मौसी और सान्या मल्होत्रा मुख्या किरदारों में दिखाई देंगे। बता दे कि इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी ने किया है और निर्देशन शंकर रमन का है।

love hostel

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि