27 साल की उम्र में स्नेह राणा ने रचा इतिहास, इस महिला क्रिकेटर ने पहले मैच में बनाया विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड के ब्रिस्टल में काउंटी मैदान में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिसमें से स्नेह राणा का नाम हर किसी की जुबां पर छा गया।

आज हम इसी महिला क्रिकेटर बात करेंगे जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया था। मैच की बात करें तो नतीजा ड्रॉ रहा लेकिन एक नाम सभी को याद रह गया।

स्नेह राणा ने मैच में बनाया रिकॉर्ड, साथ ही बचाई लाज

27 साल की स्नेह राणा भारत की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। स्नेही राणा का जन्म 28 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही स्नेह राणा ने भारत की दूसरी पारी में कमाल कर दिया। स्नेह राणा ने 154 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से कुल 80 रन की पारी खेली।

इसके साथ ही उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। आपको बता दें कि भारत की तरफ से अपने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर 4 विकेट लेने वाली स्नेह राणा पहली खिलाड़ी बन गई। इसके साथ ही वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी जिन्होंने अपने पहले ही मैच में 50 रन की पारी और 4 विकेट हासिल किए।

9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

वहीं दूसरी पारी में भारत को सम्मानजनक स्कोर बनाना बहुत जरूरी था और भारत की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज लगातार आउट होते चले गए जिसके बाद स्नेह राणा ने पारी को संभाला और उन्होंने 9वें विकेट के लिए तानिया भाटिया के साथ 104 रन की साझेदारी की।

स्नेह राणा का अब तक का करियर

देहरादून की खिलाड़ी स्नेह राणा की बात करें तो साल 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल और T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। वह अब तक वनडे के कुल 7 मैच खेल चुकी है जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए साथ ही 7 विकेट भी झटके। वहीं T20 इंटरनेशनल में अब तक 5 मैच खेलकर 27 रन बनाए और 1 विकेट हासिल हुआ।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि