अब प्लान आगे के लिए टाले नहीं क्योंकि बजट और समय के अनुकूल हैं ये बेस्ट 6 जगहें

Best 6 Places For Visiting near by Delhi: फरवरी को साल का गुनगुना माह कहा जाता है। ऐसे में आप अगर बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन वक्त और बजट की मार से परेशान हैं। तब  हम आपके लिए कुछ ऐसी चुनिंदा जगहों को लेकर आएं हैं, जहां न आपको लंबी छुट्टी लेने की जरूरत है और न ही ज्यादा बजट बनाने की। दिल्ली के आसपास की इन जगहों को आप आसानी से घूमकर इंज्वाय कर सकते हैं। तो चलिए इंतजार किस बात का, जानते हैं इन 6 जगहों के बारे में जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगी।

आगरा- Agra

Taj mahal

सात अजूबों में से एक नायाब अजबूा आगरा में ही है। लेकिन, दोस्तों आगरा सिर्फ ताजमहल के (Best 6 Places For Visiting near by Delhi) लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक शहर है। यहां आप फतेहपुर सीकरी, किनारी बाजार, भरतपुर पक्षी अभयारण्य इत्यादि जगहों पर घूम सकते हैं।

ट्रेनें- ताज एक्सप्रेस- सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से चलती है- टिकट- 105 रुपए सेकेंड सीट, एसी चेयर- 385 रुपए। विकल्प में गतिमान एक्सप्रेस भी है। अन्य ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) साइट भी विजिट कर सकते हैं।

अजमेर-Ajmer

ajmer pushkar mela

अजमेर पुष्कर के प्रवेश द्वार के लिए खूब विख्यात है। यहां मशहूर ब्रह्मा जी का मंदिर भी है। (Best 6 Places For Visiting near by Delhi) साथ ही यह स्थान (अजमेर शरीफ़) मुसलमानों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां की झीलें भी बेहद फेमस है।

ट्रेनें- अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस (किराया 11,00 रुपए ), रानीखेत एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस। अन्य ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) साइट विजिट करें।

अमृतसर Amritsar

golden temple

अमृतसर स्वर्ण मंदिर के लिए मशहूर है। इसके अलावा यहां आप  धर्मों के लोग इस शांत प्रिय मंदिर भई विजिट कर सकते हैं। इनके अलावा आप वागा बॉर्डर, हॉल बाजार, जलियांवाला बाग तथा महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय इत्यादि घूम सकते हैं।

ट्रेनें- अमृतसर शताब्दी (किराया 890 रुपए) अन्य ट्रेनें उपलब्ध है। आईआरसीटीसी (IRCTC) साइट विजिट करें।

देहरादून- Dehradun

Dehradun

अगर पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का प्लान कर रहे हैं तब आपके लिए उत्तराखंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। देहरादून मसूरी का प्रवेश द्वारा माना जाता है। मसूरी से इसकी दूरी 35 किलोमीटर दूर है। जानें के लिए आप बस बुक कर सकते हैं या फिर कश्मीरी गेट अथवा मजनू का टीला से बस पकड़ सकते हैं।

जयपुर- Jaipur

jaipur

राजस्थान राजधानी जयपुर अपने ऐतिहासिक किलों तथा महलों के लिए खूब मशहूर है। यही कारण है कि यह शहर ‘पिंक सिटी-Pink City’ के रूप से विख्यात हैं। यहां आप सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर और आमेर के किला के अलावा केंद्रीय संग्रहालय इत्यादि जगहों पर घूम सकते हैं।

यहां जाने के लिए आप अजमेर शताब्दी (12015) लें, ट्रेनें और भी उपलब्ध है, इसके लिए आप आईआरसीटीसी (IRCTC) साइट विजिट करें। वहीं, जयपुर बस से भी जाया जा सकता है। सराय काले खां से आपको राजस्थान रोडवेज तथा डीलेक्स बसें मिल जाएगी।

लखनऊ- Lucknow

Lucknow

अपने अंदाज और तहजीब के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आप विजिट कर सकते हैं। यह शहर अपने कबाबों और नवाबों के लिए खूब प्रसिद्ध है। लखनऊ जंक्शन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से आप यहां पहुंच सकते हैं।

राजस्थान पुलिस विभाग में 75 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें अब किसे क्या पद मिला?

Add Comment

   
    >