Nikki Murder Case Story: पहले प्रेमिका का डाटा केबल से गला घोंंटा फिर घर गया और कर ली शादी

Delhi Crime News: दिल्ली से एक चौंका देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 25 वर्षीय युवती का शव फ्रिज के अंदर मिला है। इस खबर ने दिल्ली को एक बार फिर दहला दिया है। पुलिस को शव एक ढाबा से मिला है। (Nikki Murder Case Story)

25 वर्षीय निक्की यादव (Nikki Yadav Murder Case) हरियाणा के झाझर (Jhajhar) इलाके की रहने वाली थी। वह एक 24 वर्षीय युवक साहिल गहलोत (Shahil Gehlot) के साथ रिलेशनशिप में थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि 2 से 3 दिन पहले उसने युवती की कथित तौर से ह’त्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

शुरुआती जांच के मुताबिक, मृतका निक्की नहीं चाहती थी कि साहिल किसी दूसरी लड़की से शादी करे। (Nikki Murder Case Story) उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने निक्की की कथित तौर से ह’त्या कर दी। आरोपी ने निक्की की ह’त्या के लिए डाटा केबल (Use Data Cable For Murder) का इस्तेमाल किया और बाद में उसका शव फ्रिजर में रख दिया।

ऐसे हुई मुलाकात और फिर प्यार

Nikki Murder Case Story:

मिली जानकारी के अनुसार, ढाबा मालिक साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) ने बताया कि वह निक्की से 18 जनवरी. 2018 में मिला था, उस दौरान उसने उत्तम नगर (Uttam Nagar) में मौजूद एक इंस्टिट्यूट- करियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में एसएससी (SSC) की तैयारी करना शुरू किया था। वहीं, निक्की उसी इलाके के आकाश इंस्टिट्यूट (Akash Institure) में मेडिकल एंट्रेस के एग्जाम की तैयारी कर रही थी। वे दोनों उत्तम नगर के लिए सेम रूट वाली बस में जाया करते थे, धीरे-धीरे उनमें बातचीत शुरू हुई और वे एक-दूसरे के करीब आए। वे दोनों कोचिंग से पहले और बाद में मिला करते थे।

किराए का कमरा लेकर रहते थे

Nikki yadav Murder Case

फरवरी, 2018 में दोनों ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज (Galgotiyas College) में अलग-अलग कोर्सेज़ में एडमिशन लिया। इसके बाद  वे दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। वे दोनों एक साथ मनाली, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून भी घूमने गए थे। पूछताछ के दौरान गहलोत ने इस बात को स्वीकार की उसने निक्की यादव का मर्डर किया है। ह’त्या की वारदात को अंजाम उसने 9-10 फरवरी की रात को दिया। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि वह 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी करने वाला था।

डाटा केबल से ह’त्या

Delhi Crime News

आरोपी ने निक्की की ह’त्या को अंजाम कार के अंदर फोन चार्ज करने वाली (Nikki Murder Case Story) डाटा केबल से दिया। इसके बाद वह उसकी लाश को अपने ढाबे पर ले गया और उसे एक खाली फ्रिज में रख दिया। इसके बाद वह घर वापस गया और 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी की।

मृतका की बॉडी फ्रीज से मिली है। हरिदास पुलिस स्टेशन (Haridas Police Station) में  मर्डर का मामला दर्ज हो गया है। जांच क्राइम ब्रांच द्वारा जारी है और आरोपी के बयान को वैरिफाई किया जा रहा है। वहीं शुरुआती जांच में मर्डर की वजह आरोपी का दूसरी लड़की से शादी करना बताया गया है। निक्की गहलोत की दूसरी लड़की के साथ शादी करने के विरोध में थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपी ने यह रास्ता अपनाया।

दिल्ली क्राइम ब्रांच (राजौरी गार्डन पुलिस) ने ढाबा के मालिक साहिल गहलोत को निक्की यादव की ह’त्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मृतका को लेकर कोई मिसिंग रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि नजफगढ़ (Najafgarh) में एक ढाबा मालिक द्वारा एक लड़की की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस मितरों गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी को केयर गांव क्रासिंग (Kair village ) से गिरफ्तार किया है।

अब प्लान आगे के लिए टाले नहीं क्योंकि बजट और समय के अनुकूल हैं ये बेस्ट 6 जगहें

Add Comment

   
    >