दिल्ली मेट्रो फेज-4 को अब मिलेगी नई उड़ान, 33 मेट्रो स्टेशन का नया रूट, देखें! कनेक्टिविटी

नई दिल्ली: मेट्रो सेवा रोजाना उपयोग किए जाने वाली बेहतरीन सुविधाओं में से एक है। ऐसे में इस सेवा को बेहतरीन एवं अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए हाल ही में पेश केंद्रीय बजट 2022- 23 में देश की विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के लिए करीब 19130 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

इसके तहत दिल्ली मेट्रो सहित सभी मेट्रो को एक निर्धारित बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस बजट में से दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण निर्माणाधीन कॉरिडोर का हिस्सा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चौथे चरण की बाकी विचाराधीन 3 मेट्रो लाइन और मेट्रो लाइट आदि के निर्माण की मंजूरी का इंतजार बना हुआ है।

बजट में आवंटित की गई धनराशि का इक्विटी इन्वेस्टमेंट के रूप में ₹3702 करोड़, कर्ज के रूप में ₹1272 करोड़, सहायता राशि के रूप में ₹14156 करोड़ इस्तेमाल किए जाएंगे। मौजूदा वक्त में चौथे चरण की 65.10 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का निर्माण जारी है। इसके तहत 46 मेट्रो स्टेशन बनाई जा रहे है।

दिल्ली मेट्रो में चौथे चरण की निर्माणाधीन लाइनें

जनकपुरी (Jankpuri) से आरकेआश्रम (R.K.Ashram) तक 29.26 किलोमीटर – 22 स्टेशन

मजलिस पार्क (Majlis Park) से मौजपुर (Mojpur)तक 12.32 किलोमीटर – 08 स्टेशन

तुगलकाबाद (Tughlakabad) से एरोसिटी (Aerocity) तक 23.62 किमी – 16 स्टेशन

कुल 65.10 किलोमीटर- 46 स्टेशन

दिल्ली मेट्रो की विचारधीन लाइनें, जिन्हें अभी इंतजार

रिठाला – बवाना – नरेला कॉरिडोर 21.73 किलोमीटर – 16 स्टेशन -> रिठाला बवाना नरेला कॉरिडोर पर DMRC द्वारा लाइट मेट्रो चलाने की योजना को मंजूरी मिलना बाकी है, यह DMRC मेट्रो की पहली लाइट मेट्रो होगी।

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक – 12.57 किलोमीटर- 10 स्टेशन

लाजपत नगर – साकेत जी ब्लॉक तक – 7.96 किलोमीटर – 7 स्टेशन

कुल 42.26 किलोमीटर – 33 स्टेशन

बजट की उम्मीदें

इस बजट के तहत तीन मेट्रो लाइन की मंजूरी का इंतजार है। इन लाइनों के निर्माण के बाद मेट्रो नेटवर्क में 42 पॉइंट 26 किलोमीटर लाइन को जोड़ा जाएगा और 37 मेट्रो स्टेशन इन तीनों लाइनों में बनाए जाएंगे। बता दे चौथे चरण की दोनों लाइन के निर्माण के बाद दिल्ली में 415 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का निर्माण होगा। मौजूदा वक्त में दिल्ली में 350 किलोमीटर का 254 स्टेशनों वाला नेटवर्क मौजूद है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि