दिल्ली पुलिस ने जीवि’त दि’ल को पहुंचाने के लिए बनाया ग्रीन कोरीडोर, 20 मिनट में 16KM का सफर

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक जिं’दा दिल यानी लाइव हार्ट (Live Heart) को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor)  बनाकर पहुंचाया गया। शुक्रवार शाम को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एम्स डॉक्टर की टीम की मदद के लिए आईजीआई एयरपोर्ट से एम्स (IGI Airport to Delhi AIIMS Green Corridor) ग्रीन कोरिडोर बनाया। आईजीआई एयरपोर्ट से एम्स तक 16 किलोमीटर के रास्ते को केवल 20 मिनट (16KM Route In 20 Minutes) में तय कर जीवित हृदय को एम्स पहुंचाया।

मिली थी जानकारी

रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली एम्स के ऑर्गन रिट्रीवर बैंकिंग ऑर्गेनाइजेशन (Organ Retrieval Banking Organization)  विभाग ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को यह सूचना दी थी। बताया गया था कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 (Indira Gandhi International Airport Terminal 3) से एम्स अस्पताल (AIIMS Delhi) दिल्ली तक जीवि’त दिल को लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए।

पुलिस ने निभाई ड्यूटी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीवि’त हृद’य को ले जाने के लिए हरित गलियारा यानि ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था। तेज गति से वाहन को सही जगह पर पहुंचाने के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था। केवल 20 मिनट में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से दिल्ली एम्स तक का सफर तय किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाम के समय इस दूरी के लिए लगभग 1 घंटे का वक्त लग जाता है।

Delhi Traffic Police Green Corridor

काल्पनिक छवि

चंडीगढ़ से आया था जीवि’त हृद’य

जीवि’त दि’ल हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया था। यह चंडीगढ़ (Chandigarh) की विस्तारा (Vistara) फ्लाइट नंबर यूके 707  (UK-707)  से लाया गया था और शुक्रवार शाम 4:20 पर हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचा था। जिसके बाद शाम के समय पीक समय और भीड़भाड़ से बचाने के लिए टीआई/जीआई कुलदीप सिंह (TI/GI Kuldeep Singh) के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) की टीम को पहुंचाया।

लोग कर रहे है तारीफ

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) पर इस बात की जानकारी दी गई। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अककाॅउंट (Delhi Police Offcial Social Media Handle) पर ग्रीन कॉरिडोर का वीडियो भी शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Add Comment

   
    >