दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी~ बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस (Republic Day) नजदीक है। ऐसे में इस दिवस का शोरगुल न हो ये कैसे हो सकता है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने अगले सप्ताह होने वाले गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के सिलसिले में बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने तय किया कि सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को विजयचौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का अभ्यास होगा।

इस दौरान राजपथ – मान सिंह रोड, राजपथ – रफी मार्ग, राजपथ – सी – हेक्सागोन और राजपथ – जनपथ पर 9 बजे से 12 बजे तक रोक लगा दी जाएगी। यानी कि विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ बंद रहेंगे। इस बातचीत में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी (Advisory) जारी करते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि वो यातायात नियमों, सड़क अनुशासन एवं चौराहा पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देश का पालन करे।

यात्रियों को रिंग रोड (Ring Road) इस्तेमाल करने का दिया सुझाव

यातायात पुलिस ने यात्रियों को उत्तर से दक्षिण एवं दक्षिण से उत्तर जाने के लिए लाजपत राय मार्ग – मथुरा भैरों – रोड एवं रिंग रोड इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। इसी के साथ उन्होंने मार्ग – सरदार पटेल, अरविंद मार्ग – सफदरजंग, रोड – कमाल अताकुर्क, मार्ग – कौटिल्य, रोड – भैंरो, बर्फखान – आजाद मार्केट, रोड – हुनमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग, रोड – रिंग, मार्ग – धौला कुआं के इस्तेमाल का सुझाव भी दिया है। वही, पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व जाने के लिए पुलिस ने यात्रियों को मार्ग – राजेश पायलट, रिजरोड – वंदे मातरम मार्ग, मार्ग सेमोन बोलीवर, रोड – सफदरजंग, मार्ग – पृथ्वी राज से यात्रा करने का सुझाव दिया है।

Add Comment

   
    >