दिल्ली में पिछले साल टूटे ये 3 ट्रैफिक नियम, 8141 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस DL हुआ सस्पेंड

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों पर ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भारी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। बता दें, साल 2021 में जनवरी से दिसंबर तक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 8141 लाइसेंस रद्द किए गए थे। यानी कि लगभग 678 लाइसेंस हर माह सस्पेंड किए गए। हालांकि लॉकडाउन के समय मई व जून में यह संख्या मात्र 82 थी, लेकिन सिर्फ 10 महीनों के अंदर 8059 लाइसेंस सस्पेंड किए गए।

इससे पहले कभी नहीं किए गए इतने लाइसेंस सस्पेंड

बात करें राजधानी में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंशन की तो आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 से पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द नहीं किए गए थे। आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 से 2020 तक कुल 3311 लाइसेंस रद्द किए गए। वहीं, साल 2021 के आंकड़े पिछले कुछ सालों के दोगुने से भी काफी अधिक है।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होती है यह कार्यवाही

बता दें जिस किसी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाता है, उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। जिसके अंतर्गत धारा 194 सी, धारा 194 डी और धारा 190 के तहत साल 2021 में रद्द किए गए ड्राइविंग लाइसेंस धारकों पर कार्यवाही की गई। धारा 194 सी के तहत पिलियन राइडर यानी की बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट ना लगाने पर भी कार्यवाही की जाती है।

धारा 190 में ड्राइवर द्वारा ब्लैक ग्लास वाले गॉगल लगाने के लिए भी कार्यवाही की जाती है। वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रद्द किया गया ड्राइविंग लाइसेंस के कारण धारक 3 महीने तक ड्राइविंग नहीं कर सकता। और अगर वह ऐसा करने का अपराध करता है, तो पकड़े जाने पर उस से जुर्माना वसूला जाता है।

क्या कहते हैं डीटीओ प्रवीण प्रकाश?

डीटीओ प्रवीण प्रकाश कहते है कि, एमवी एक्ट के तहत होने वाली कार्रवाई लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। यही वजह है कि काफी संख्या में डीएल सस्पेंड हो रहे हैं।

इन महीनों इतने किए गए लाइसेंस रद्द

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक पिछले साल जनवरी में 1584, फरवरी में 834, मार्च में 822, अप्रैल में 597, मई में 51, जून में 31, जुलाई में 573, अगस्त में 1129, सितंबर में 828, अक्टूबर में 809, नवंबर में 414, दिसंबर में 469 और इस वर्ष जनवरी में 8141 लाइसेंस रद्द किए गए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि