अब घर बैठे लाइसेंस बनवा सकेंगे दिल्लीवासी, बस देना होगा एक ऑनलाइन टेस्ट

दिल्लीवासियों का अगले सप्ताह एक अच्छी खबर इंतजार कर रही है, बीते अप्रैल से बंद पड़े लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस सेवा अब ऑनलाइन शुरू होने जा रही है. दिल्ली में रहने वालों के लिए दिल्ली परिवहन विभाग अब घर बैठे लर्निंग लाइसेंस की सुविधा देगा।

अब कोई भी घर से किसी भी समय ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है। टेस्ट में पास होने के बाद आपका लाइसेंस घर पहुंचा दिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही आधिकारिक तौर पर इस सुविधा को लॉन्च करने वाले हैं। हालांकि, फिलहाल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अथॉरिटी में जाकर टेस्ट देने की व्यवस्था बरकरार रहेगी।

विभागों में भीड़ कम करना उद्देश्य

इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग क्षेत्रीय कार्यालयों में लोगों की उपस्थिति को कम किया जाए, ऐसे में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद विभागों में काउंटर बंद कर दिए जाएंगे जिससे लोगों की संख्या कम हो जाएगी.

आपको बता दें कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां परिवहन विभाग से संबंधित सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक राजधानी में हर साल 5 लाख से अधिक लर्निंग लाइसेंस और 2.5 लाख से ज्यादा स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं।

परिवहन विभाग इस फैसले को एक बड़ा कदम मानते हुए इसको सुचारू रूप से चलाने की दिशा में काम कर रहा है। फिलहाल सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाने और तकनीकी खामियों पर काम किया जा रहा है।

Add Comment

   
    >