चाट बेचने वाले हूबहू अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल की कहानी, ग्वालियर में बजता है इनका डंका

शक्ल सीएम में मिलती है,
काम पीएम का करता है।
चाट पकौड़ी चाय कचोरी,
ठेला ग्वालियर में भरता है।
************************

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे महानुभाव से रूबरू करवा रहा हूं। जिसकी शक्ल अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से हुबहू मिलती है। मधुर मुस्कान का धनी वह चाट वाला अरविंद केजरीवाल के नाम से प्रसिद्ध है। गुप्ता जी की स्वादिष्ट चाट नाम का यह ठेलेवाला ग्वालियर में आज अपनी प्रसिद्धि के कारण लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह काम कब से कर रहे हो।
************************

सौरभ गुप्ता (Surabh Gupta) जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दस बारह साल से यह चाट का काम करता हूं। पहले भी खाने बनाने का काम करता था, लेकिन उसके बाद में लाइन बदलकर इस चाट वाले काम में आ गया । मोदी जी का डुप्लीकेट प्रचार में जाता है, तो क्या आप भी जाते हो, के जवाब में गुप्ता जी कहते हैं कि अभी ऐसा कोई मौका मुझे नहीं मिला है,यदि मिलेगा तो मैं देख लूंगा।

आप टोपी कब से पहनते हैं, के जवाब में गुप्ता जी कहते हैं कि मेरी शक्ल सूरत अनुसार लोगों की डिमांड थी कि मैं टोपी पहनूं, तो मैं टोपी पहनने लग गया। आपके पास कौन-कौन सी चाट है, के उत्तर में गुप्ता जी कहते हैं कि मेरे पास में पापड़ीचाट, पालक पापड़ी, दही बड़े, समोसे, कचोरी, मीठे समोसे, गुलाब जामुन और कटोरी चाट सहित आठ प्रकार की चाट है। इनकी कीमत के बारे में पूछने पर वह कहते हैं कि ₹10 , ₹20 और ₹30 इनकी दर है।

मीडिया की पूरी टीम ने गुप्ता जी चाट भंडार की अर्थात केजरीवाल चाट भंडार की सब कीमत वाली चाट खाकर देखी। और वाह भाई, वाह भाई कहे बगैर नहीं रह सके। क्योंकि वह चाट इतनी अच्छी और वाजिब कीमत की थी। कटोरी चाट में दही बड़ा, मसाला, छोले और तरह-तरह के मसाले डालकर बहुत ही स्वादिष्ट बनाकर दी जाती है, जिसकी कीमत ₹30 है। पापड़ी पत्ता कटोरी चाट,जिसकी कीमत मात्र ₹30 है उसमें दही, छोला, मसाला चटनी, हरा धनिया मिर्ची प्याज आदि डालकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर दी जाती है। जो पूरे ग्वालियर में प्रसिद्ध है।

अन्य।
*******

गुप्ता जी चाट भंडार वाले ने झलको मीडिया की बहुत प्रशंसा की, और लोगों के दुख दर्द और उपलब्धि में गहराई तक पहुंचने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। और इनको समाज का सच्चा हितैषी बताया।

अपने विचार।
*************
सीधा-साधा बंदा वो,
काम मुस्कुराकर करता है।
अच्छा काम, मुस्कान साथ में,
हर दिल पर राज करता है।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि