कभी डॉक्टर का सपना देखने वाली रिशिता बनी IAS,‌ परीक्षा के लिए देती हैं यह खास टिप्स

हम अपने जीवन में सपने देखते हैं लेकिन नियति ने जो हमारे लिए तय कर रखा होता है हमारी मंजिल हमें वहीं ले आती है। इस बात की तसदीक करती है दिल्ली की रहने वाली रिशिता गुप्ता की कहानी जिन्होंने सपना डॉक्टर बनने का देखा लेकिन उनकी किस्मत उन्हें आईएएस अधिकारी की कुर्सी तक ले गई।

आइए जानते हैं रिशिता का यह सफर कैसा रहा और इस दौरान उन्होंने किन चुनौतियों का सामना किया।

स्कूल के बाद से मेडिकल करने का था सपना

दिल्ली की रहने वाली रिशिता गुप्ता स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई में होशियार थी। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद रिशिता मेडिकल से आगे की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें दूसरी राह पर ले गई।

पिता की मौत के बाद टूटा डॉक्टर बनने का सपना

रिशिता जब 12वीं में पढ़ रही थी उस दौरान उनके पिता का निधन हो गया जिसका उनके दिमाग पर गहरा आघात लगा और वह मेडिकल फील्ड में एडमिशन के लिए परीक्षा में पर्याप्त अंक हासिल करने में असफल रही। इसके बाद रिशिता ने 12वीं के बाद इंग्लिश लिटरेचर से बैचलर्स की पढ़ाई की।

पहले प्रयास में यूपीएससी में हासिल की सफलता

रिशिता ने साल 2015 में यूपीएससी देने का मन बनाया और दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम की बदौलत 2018 में उन्होंने पहले प्रयास में ही 18वीं रैंक के साथ टॉप किया।

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान रिशिता ने दिन-रात एक कर पढ़ाई की और कई मॉक टेस्ट भी दिए। सफलता हासिल करने के बाद रिशिता कहती है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को रिजल्ट की जगह केवल अपनी तैयारी पर फोकस करना चाहिए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि