ज़िंदगी विथ ऋचा की मशहूर टीवी पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध की जिंदगी से जुड़ी रोचक और जिंदादिल बातें

आज हम आपको कहानी एक ऐसी टीवी एंकर के बताएंगे जिन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। बात उस वक्त की है जब घर परिवार वाले अपने घर की बेटियों को टीवी में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी नहीं भेजा करते थे। तब ऋचा अनिरुद्ध ने टीवी के क्षेत्र को चुना और आज हिंदी पत्रकारिता में जाना पहचाना नाम है। ऋचा अनिरुद्ध की बात करें तो उनका जन्म 31 मई 1975 को मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ। उनके पिता का नाम हरीश बादल पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी मां रेखा घर संभालती हैं।

साल 1976 से 1978 तक परिवार यूपी के रादाबाद जिले धनोर में रहा। यही ऋचा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा की थी। इसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर झांसी में हो गया, झांसी से ही ऋचा ने आगे की पढ़ाई करना शुरू किया। उन्होंने सेंट फ्रांसिस कान्वेंट से दसवीं तक की पढ़ाई की, 11वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई उन्होंने क्राइस्ट द किंग कॉलेज झांसी से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बिपिन बिहारी डिग्री कॉलेज से की और बाद में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में 3 साल का मास्टर डिप्लोमा किया। इसके बाद वह दिल्ली में शिफ्ट हो गई और दिल्ली में डीडी नेशनल के लिए फ्रीलांसर का काम करने लगी। इसी दौरान उन्होंने साल 1996 में अंकुर नाम के कार्यक्रम में एंकरिंग करना भी शुरू किया।

साल 1997 में ऋचा अनिरुद्ध की शादी हो गई। शादी के बाद वह अजमेर में शिफ्ट हो गई। साल 1998 में उन्होंने दैनिक नवज्योति में बतौर ट्रेनी के तौर पर ज्वाइन किया। कुछ साल वह काम करने के बाद साल 2001 में दिल्ली वापस लौटी और यहां आकर डीडी स्पोर्ट और ईटीवी उर्दू में एंकरिंग करना शुरू कर दिया। बाद में ऋचा ने आकाशवाणी एफएम बतौर रेडियो जॉकी में भी काम किया।

साल 2001 में उन्होंने जी न्यूज़ को ज्वाइन किया और जी न्यूज़ में बतौर रिपोर्टर पद पर उन्होंने काम किया। साल 2007 में उन्होंने चैनल 7 में काम किया जो बाद में आईबीएन 7 बना। उस चैनल में उन्होंने बतौर विशेष संवाददाता और एंकर के तौर पर काम किया। इसी चैनल पर उनका कार्यक्रम जिंदगी लाइव आता था। साल 2017 में उन्होंने ईटीवी में जिंदगी लाइव रिटर्न्स शो से वापसी की। इसके बाद उन्होंने खुद का यूट्यूब चैनल खोला उसका नाम रखा ज़िंदगी विद ऋचा। ऋचा अनिरुद्ध ने रेडियो चैनल 92.7 बिग एफएम में बतौर रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया है।

कई पुरस्कारों से हो चुकी है सम्मानित

ऋचा को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। एमिटी मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड फॉर मोस्ट प्रोमाइजिंग यंग फीमेल जर्नलिस्ट 2010 पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एंकर एकता मिशन द्वारा 2005 पुरस्कार में भी उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनके शो जिंदगी लाइव को भी बेस्ट शो का खिताब मिल चुका है। इंडियन टेलिविजन अकैडमी में उन्हें बेस्ट टॉक शो का भी खिताब मिला। ऋचा अनिरुद्ध आजकल सोशल मीडिया पर पूरी तरीके से एक्टिव रहती है। वह सोशल वर्कर भी है वह चाइल्ड एजुकेशन के साथ ही लड़कियों की पढ़ाई और पर्यावरण के लिए काम करती है।

अमिताभ बच्चन की है बहुत बड़ी फैन

ऋचा की हॉबी के बारे में बात करें तो उन्हें पढ़ना, म्यूजिक सुनना और घूमना बेहद पसंद है। वह अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन है उन्हें बतौर मेहमान के तौर पर अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति में भी आमंत्रित किया जा चुका है।

लाखो बच्चे होते है प्रेरित

साल 1996 की बात है ऋचा दिल्ली आई और पत्रकारिता के क्षेत्र को चुना था। जब घर के लोग पत्रकारिता में घर की बेटियों को नहीं भेजा करते थे। ऋचा अनिरुद्ध ने हिंदी टीवी पत्रकारिता को सामाजिक, संवेदना, सरोकार और प्रगतिशील के दायरे में बनाए रखा और काम किया। उन्होंने अपने साथ हजारों लाखों बच्चियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरणा दी। आज हर दूसरी बच्ची पत्रकारिता क्षेत्र में जाना चाहती है। ऋचा अनिरुद्ध की मेहनत को हम सलाम करते हैं। उस वक्त वह अगर कदम नहीं लेती तो उनसे लाखों हजारों बच्चे आप प्रेरणा नहीं ले पाती आज वह कई युवाओं की प्रेरणा है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि