दिल्ली में 15000 रू तक का चालान कट सकता है अगर आपने ये रूल्स नहीं पढ़े, ट्रैफिक रूल्स बदले

दिल्ली : यातायात नियमों को तोड़ने वालों के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार अगर आप कार में शराब पीते हुए पकड़े जाते है तो आपको पहली बार ऐसा करने पर 10000 का चालान और 6 महीने की जेल हो सकती है। दोबारा ऐसी गलती करते हुए पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15000 रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।

ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की होनी चाहिए सॉफ्ट कॉपी

ट्रैफिक रुल्स के अंतर्गत वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो आप सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते है।

सड़क सुरक्षा नियम 2020

नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों (Driving Licence Rules) का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। वही, सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले पर 1,000 से 2,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।

सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिग से गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा। इसी के साथ नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पाएगा।

नए ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के अंतर्गत अब जो भी ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालों, ट्रैफिक जम्प करने वालों, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो एवं खतरनाक ड्राइविंग करने वालों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।

ट्रैफिक नियमों की लिस्ट देखें:

अपराध पहले चालान या जुर्माना अब चालान या जुर्माना
सामान्य (177) 100 रूपये 500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A) 100 रूपये 500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179) 500 रूपये 2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180) 1000रूपये 5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) 500 रूपये 10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) 500रूपये 5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183) 400 रूपये 1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184) 1000 रूपये 5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185) 2000रूपये 10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189) 500 रूपये 5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194) 2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त 20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B) 100 रूपये 1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A) 5 हज़ार रूपये तक 10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193) कुछ भी नहीं 25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A) कुछ भी नहीं 1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग 100 रूपये 2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर 100 रूपये 1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E) कुछ भी नहीं 10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) 1000 रूपये 2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियों की शक्ति (206) कुछ भी नहीं 183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियों को लागू करने से किये गए अपराध (210B) कुछ भी नहीं सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

Add Comment

   
    >