ठंड से ठिठुरा दिल्ली ! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट ~ अगले 2 दिनों में और बढ़ेगी ठंड

Delhi Weather Update : पहाड़ो पर लगातार बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड (Cold Wave) थमने का नाम नहीं ले रही। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल बेहाल है। मौसम विभाग (IMD) द्वारा रविवार को जारी किए गए रिर्पोट के अनुसार दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है।

इस अलर्ट में मौसम विभाग ने बुजुर्गों एवं बच्चों को घर से बेवजह न निकलने की सलाह दी है। विभाग के मुताबिक 13 जनवरी से शुरु हुआ ठंड का दौर आगे भी जारी रहेगा।

कभी ठंड कभी गर्म का सिलसिला जारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), एमपी, राजस्थान (Rajasthan) और यूपी के कुछ हिस्सों में गंभीर स्तर ठंड रिकार्ड किया गया है। वही, रविवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में अधिक कोहरा दर्ज किया गया लेकिन 12 बजे के बाद सुरज निकलने से लोगों को काफी राहत मिली हैं।

आपको बता दे कि पिछले 24 घंटो में दिल्ली में अधिक तापमान सामान्य से तीन कम यानी 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक यानी 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

हवा में नमी का स्तर 62 से 92 % रहने के कारण सड़कों पर मध्यम स्तर पर कोहरा दर्ज किया गया है।

इस हफ्ते हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 और 22 जनवरी को दिल्ली – एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही, 22 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी बन रही है।

Add Comment

   
    >