पत्नी की अजीबोगरीब हरकत ~ पति को घर से बेदखल करने के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

नई दिल्ली (New Delhi) : पति – पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है। आए दिन कभी तलाक तो कभी मार – पीट के किस्से सामने आते ही रहते है, लेकिन इस बार एक महिला ने अपने पति को घर से बेदखल करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है। ये मामला सुनने में जीतना अटपटा है उतनी ही अटपटी इस महिला की शिकायतें है।

दरअसल, यह महिला अपने दो बच्चों के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर रहती है और इनके पति मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते है। कहने को तो ये दोनों पति – पत्नी है लेकिन दोनों को एक दूसरे से कोई लेना – देना नहीं है।

इस महिला ने याचिका में अजीबोगरीब बातें कही हैं, इनका कहना है कि इसका पति अपने हिस्से यानी की मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गंदगी फैलाकर रखता है जिससे बदबू आती है। आपको बता दे कि इससे पहले भी महिला ने अदालत में अपने पति पर घरेलू हिंसा करने का अरोप लगाया था। जिसके बाद अदालत ने महिला एवं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दिसंबर 2020 में उसके पति को महिला और बच्चों से दूर रहने एवं दूसरी मंजिल पर कदम न रखने का आदेश दिया था।

कोर्ट ने ठुकराई महिला की याचिका

तीस हजारी (Tis Hazari Court) स्थित सत्र न्यायाधीश हिमानी मल्होत्रा ने फैसला सुनाते हुए महिला की इस मांग को खारिज कर दिया है। अदालत का कहना है कि महिला का पति इस मकान का हिस्सेदार है और इस मकान के अलावा उसके पास रहने की कोई जगह नहीं है।

इसलिए गंदगी वाली शिकायत पर उसको घर से बेदखल नहीं किया जा सकता और जहां तक घरेलू हिंसा से बचाव की बात है तो महिला को सुरक्षा प्रदान करना कानून की जिम्मेदारी है।

Add Comment

   
    >