कभी जिताया था भारत को वर्ल्ड कप आज पेट पालने के लिए कर रहा दिहाड़ी मजदूरी

भारत में हमेशा से ही क्रिकेट को एक खेल ना मानते हुए एक धर्म की तरह पूजा गया है। इस ‘जेंटलमैन गेम’ ने ना जाने कितने ही लोगों की जिंदगियां रातों-रात बदल कर रख दी, लेकिन वो कहते हैं ना कि हर किसी का संघर्ष एक जैसा नहीं होता ठीक वैसे ही हर कोई एक जैसी किस्मत लिखवा कर नहीं आता है।

कहानी के किरदार के बारे में बताने से पहले कहानी ये है कि भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने साल 2018 में पाकिस्तान को हराकर ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें भारत के चैंपियन बनने के बाद नरेश तुमड़ा का नाम हर कोई जानने लगा, हर किसी ने सिर-आंखों पर बिठाया।

भारत की जीत में नरेश तुमड़ा का अहम योगदान रहा लेकिन आज 3 साल बाद उनकी आर्थिक हालात स्थिति बेहद खराब हो गई. आज नरेश को अपना पेट पालने के लिए मजदूरी तक करनी पड़ रही है। इससे पहले तुमड़ा के सब्जी बेचने की भी खबरें आई थी।

रोजाना करते हैं 250 रुपए की दिहाड़ी

नरेश तुमड़ा गुजरात के नवसारी जिले के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि वह रोजाना 250 रुपए कमाते हैं। तुमड़ा ने बताया कि मैंने सीएम से 3 बार मदद की गुजारिश की है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला. वह सरकार से विनती करते हैं कि मुझे नौकरी दें जिससे में अपने परिवार का ख्याल रख सकूं।

क्या नरेश को मिलेगी मदद ?

नरेश तुमड़ा की कहानी अपने आप में बेहद अफसोसनाक है, आप सोच सकते हैं कि भारत का नाम वर्ल्ड लेवल पर रोशन करने वाले इस खिलाड़ी को कैसे दिन देखने पड़ रहे हैं।

Add Comment

   
    >