साइकिल से गांव-गांव जाकर करते हैं लोगों को जागरूक, 52 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करने वाले कुलदीप

एक आदमी अपने जीवनकाल में चलता ही जाता है, कोई कमाने के लिए तो कुछ लोग समाज के लिए, लोगों तक जागरूकता पहुंचाने के लिए काम करते हैं और चलते चले जाते हैं। साइक्लिंग मैन के नाम से अपनी पहचान रखने वाले कुलदीप भी कुछ ऐसे ही हैं जो स्वास्थ्य विभाग के लिए आज की तारीख में सबसे बड़े पोस्टर ब्वॉय साबित हो सकते हैं।

2019 में सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए साइक्लिंग चलाना शुरू करने वाले कुलदीप अब तक साइकिल से 52 हजार किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं।

सांपला के रहने वाले कुलदीप स्वास्थ्य विभाग में मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर के तौर पर काम करते हैं और उन्होंने सरकारी योजनाओं का प्रचार करने की योजना के बारे में खुद सरकार को बताया था। कुलदीप ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी।

स्वास्थ्य विभाग कर चुका है सम्मानित

कुलदीप लगातार स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। वह साइकिल लेकर ग्रामीण इलाकों में जाते हैं और लोगों को योजनाओं के बारे में बताते हैं। कुलदीप के काम को 2019 में स्वास्थ्य विभाग ने सराहा भी था।

वहीं कुलदीप को इस काम के बाद अपने स्वास्थ्य में भी लाभ हुआ है, 3 साल पहले जब उन्होंने साइकिल चलाना शुरू किया था तब उनका वजन 105 किलो था जो अब घटकर 73 किलो रह गया है।

कुलदीप अपने इस सफर के बारे में कहते हैं कि साइकिल चलाना सेहत के लिए अच्छा है और वह साइकिल की मदद से सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हैं।

लोगों को कर रहे जागरूक

कुलदीप वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू माह के अभियान के लिए साइकिल चला रहे हैं। वहीं वह मलेरिया व चिकनगुनिया के बारे में भी लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं।

Add Comment

   
    >