हरियाणा के एक छोटे से कस्बे से निकलकर IAS तक का सफर, इन टिप्स से मिली अंकिता को सफलता

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में सफलता पाना तैयारी करने वाले हर उम्मीदवार का पहला पड़ाव होता है। इस दौरान हर परीक्षार्थी कोई भी गलती नहीं करना चाहता है। 2018 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली आईएएस अफसर अंकिता चौधरी ने भी यही मंत्र अपनाया।

अंकिता ने हरियाणा के एक छोटे कस्बे से निकलकर इस मुकाम को हासिल किया है। उन्हें असफलताओं का भी सामना करना पड़ा लेकिन अंकिता ने बिना हार माने आखिर अपने सपने को पूरा किया।

अंकिता हरियाणा के रोहतक जिले के एक कस्बे से आती है। अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद अंकिता ने दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी का मन बनाय़ा और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लिया।

पीजी के दौरान की यूपीएससी की तैयारी

अंकिता ने अपनी पीजी की पढ़ाई के दौरान यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया। हालांकि उन्होंने मास्टर डिग्री होने के बाद ही यूपीएससी की परीक्षा दी। अंकिता को पहली बार में असफलता हाथ लगी लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 14वीं रैंक हासिल की।

अंकिता कहती है कि आपका चाहे किसी भी बैकग्राउंड से रहे हों, लेकिन अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपकी मेहनत ही आपके काम आएगी। अगर आप लंबे समय तक सही रणनीति के साथ एक दिशा में मेहनत करेंगे तो जरूर सफल होंगे।

Add Comment

   
    >