35 बार असफल देख चखा सफलता का स्वाद, IPS विजय वर्धन ने पेश की अनोखी मिसाल

हर इंसान अपनी जिंदगी में सफलता का मुकाम पाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है लेकिन जब सालों मेहनत करने के बाद भी उसे निराशा हाथ लगती है तो उसका मनोबल टूटने लगता है, पर हम जिस इंसान के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं वो अटूट हौंसले की मिसाल हैं।

हम बात कर रहे हैं 35 परीक्षाओं में असफल होकर IPS अफसर बनने वाले विजय वर्धन की जिनकी कहानी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है।

हरियाणा के सिरसा के रहने वाले विजय वर्धन ने गांव से शुरुआती शिक्षा हासिल की और उसके बाद वह हिसार चले गए। 2013 में उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। कॉलेज के बाद से ही उन्होंने सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया था। यूपीएससी की तैयारी करने के लिए विजय वर्धन दिल्ली आए और मेहनत करने लगे।

30 तरह की परीक्षाओं में हुए फेल

यूपीएससी की तैयारी के दौरान विजय ने हरियाणा पीसीएस, यूपी पीसीएस, एसएससी सीजीएल जैसी करीब 30 अलग-अलग परीक्षाएं दी लेकिन उन्हें हर परीक्षा में असफलता हाथ लगी।

उस दौर के बारे में बताते हुए विजय कहते हैं कि मैंने इतनी बार असफलता को देखा कि कभी लगता कि सबकुछ छोड़कर गांव चला जाऊं, उनके दोस्त भी कहने लगे थे कि अब नहीं होगा कुछ और देख ले। लेकिन विजय कहां हार मानने वालों में से थे वह मेहनत करते गए और परीक्षाएं देते गए।

हर तरह की परीक्षाओं में मुंह की खाने के बाद भी विजय का हौंसला नहीं हिला और वह मेहनत करते चले गए। विजय वर्धन ने साल 2014 और 2015 में यूपीएससी में असफलता हासिल की। आखिरकार 2018 में उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और उन्होंने 104वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि