भारत की बेटी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पहलवान प्रिया मलिक को मिला गोल्ड

टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू के सिल्वर जीतने के बाद भारत की एक और बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराया है।

हरियाणा की इस पहलवान ने 73 किग्रा महिला वर्ग में सभी को पछाड़ दिया। मेडल जीतने के बाद से ही प्रिया हर किसी की चर्चा का केंद्र बनी हुई है ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहा प्रिया का सफर।

प्रिया मलिक चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी की खिलाड़ी हैं. प्रिया के पिता का नाम जय भगवान निडानी है जो सेना से सेवानिवृत्त हैं प्रिया के कोच अंशु मलिक हैं जिनकी ट्रेनिंग में प्रिया ने पहलवानी की महारथ हासिल की।

पहली बार चर्चा में आई प्रिया मलिक

प्रिया मलिक का नाम 24 जुलाई 2021 को सुर्खियों में आया जब उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि आने वाले समय में महिला पहलवान मे भारत मेडल का पक्का दावेदार बन सकता है।

अगले ओलंपिक में देश का करेगी प्रतिनिधित्व

प्रिया मलिक की इस कामयाबी के पीछे उनके कोच अंशु मलिक का अहम रोल है। प्रिया के कोच ने कहा कि वह अगले ओलंपिक में देश के लिए खेलेगी। आपको बता दें कि प्रिया ने 2020 में भी नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड जीता था। इसके बाद पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में भी गोल्ड अपने नाम किया था।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि