हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, शिमला जा रही बस चट्टानों की चपेट में आई, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार दोपहर को एक भयावह हादसा होने की खबर आई है जहां एक पहाड़ से चट्टानें गिरने से यात्रियों से भरी एक बस और दो कार मलबे में दब गई। फिलहाल बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 50 लोग दबे हो सकते हैं।

हिमाचल सरकार ने अभी तक एक मौत की पुष्टि की गई है वहीं 6 लोग घायल बताए गए हैं। बचाव दल 25-30 लोगों की तलाश कर रहा है। बता दें कि हादसा किन्नौर जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है। बचाव दल ने अभी तक बस ड्राइवर समेत दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला है।

वहीं घटना स्थल एनडीआरएफ की 25 सदस्यों की टीम लगातार लोगों को बचाने की कोशिशें कर रही है। घटना के बाद एचपी के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है।

सामने आई भयावह तस्वीरें

घटना के मुताबिक बस किन्नौर से शिमला की तरफ जा रही थी, तभी कुछ पत्थर पहाड़ से गिरने लगे। मलबे में फंसे ड्राइवर और कंडक्टर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। वहीं जिस सड़क पर हादसा हुआ है वह एकदम पहाड़ी के नीचे है।

प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री ने ली जानकारी

बता दें कि पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली है और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से हुए हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री और आईटीबीपी अधिकारियों से बात कर मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि