अगर शनिदेव रूठे हुए है तो करिए ये काम होगे खुश

आज के समय में हर आदमी दुखी है और जीवन में दुखो से बचने के उपाय करना चाहता है पर उनके पहले किये हुए गलत काम उनके दुखो का कारन बनते है .जो जैसा करता है उसको वैसा ही भुगतना पड़ता है क्योकि कहावत भी है जैसी करनी वैसी भरनी ,आपको तो पता ही होगा जीवन में दुःख बहुत हद तक ग्रहो की चाल के कारन होता है .अगर ग्रहो की चाल सही है तो आपका समय भी सही होगा जीवन में खुशिया मिलेंगी और अगर ग्रहो की चाल सही नहीं है तो आपका जीवन में भी दुःख ही होगा .और ये कहा जाता है ग्रहो में सबसे बड़ा ग्रह है शनिदेव जी जिनके कारन शनि की पूजा करना सबसे बेहतर कहा जाता है .तो चलिए आज जानते है शनिदेव की पूजा करने की सबसे सही विधि और अगर आपने सही विधि से कर लिया तो आपके जीवन सुखमय हो जायेंगा .

शनि की पूजा करने के लिए आप शनि वार के दिन स्नान करके अच्छे कपडे डाल कर मंदिर में जाए और शानी जी के दर्शन करे हो सके तो इस दिन आप शनि वार का वर्त करे .शनि जी के मंदिर में जाके आप शनि मन्त्र का जाप करे और भूखो को भोजन कराये और जितना भी संभव हो दान करे .दान करते समय आपका मन साफ़ होना चाइये दुखी मन से दान मत करे आप .

जिस दिन शनिवार हो उस दिन आप जितना हो सके कम ही खाए और भक्ति में सारा दिन गुजारे ,वैसे तो ये आपको हर रोज करना चाइये की कम खाना और प्रभु के गुण गाना .लोगो ने शनिदेव को वैसे ही बदनाम किया हुआ है ,ये तो इतने दयावान है की जिस पर अपनी कृपा करदे वो मालामाल हो जाता है .शनिदेव का एक ही कहना है की आदमी को बुरे कर्म नहीं करने चाइये अगर आप जीवन में गलत काम ही नहीं करोंगे तो दुःख ही नहीं आयेंगे .तो दोस्तों गलत काम न करे और दुसरो का भला जरूर करे .

Add Comment

   
    >