नवरात्री में माता का आशीर्वाद पाने के लिए करे ऐसे कन्या पूजन

आपको जैसा पता ही है की थोड़े दिन पहले ही नवरात्री शुरू हुई थी ,सारे भारत में इस समय नवरात्री की ही धूम है और माता दुर्गा के विभिन्न रूपों की चर्चा हो रही है .ऐसे में नवमी भी आने वाली है जिस दिन कन्याओ को भोजन कराया जाता है और उनकी पूजा की जाती है .ऐसा माना जाता है की छोटी छोटी कन्याये माता का ही रूप होती है इसलिए उनको खाना खिलने के बाद उनको कुछ उपहार भी दिए जाते है और उनका उचित सत्कार भी किया जाता है .लेकिन बहुत कम लोगो को पता है की कैसे इस दिन माता का आशीर्वाद पाने के लिए कन्याओ का सत्कार अगर सही तरीके से किया जाए तो माता की पूरी कृपा बरसती है .तो चलिए दोस्तों जानते है कैसे कन्यायो का पूजन करना चाइये .

नवरात्री की नवमी के दिन कन्याओ को भोजन के साथ साथ लाल वस्त्र भी देना चाइये ,अगर आपके पास लाल वस्त्र नहीं है तो आप लाल चुनरी भी दे सकते है .क्योकि लाल रंग माता का पसदिन्दा रंग है ,लाल रंग वैसे भी जिंदगी में वृद्धि का प्रतिक है और अगर किसी का मंगल कुंडली में कमजोर है तो लाल वस्त्र देने से आपका मंगल भी मजबूत होगा .नवरात्रों के दिनों में आप कन्यायो को मोसमी फल भी दे सकते है क्योकि ऐसा करने से आपको कई गुना ज्यादा पुन्य मिलता है .आप फलो में केला और नारियल दे सकते है क्योकि केला विष्णु जी को प्रिय है और नारियल माता लक्ष्मी को प्रिय है .

कन्यायो को भोजन के दौरान आपको मिठाई भी जरूर देनी चाइये क्योकि मिठाई के बगेर कोई भी भोज पूरा नहीं होता ,लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखना चाइये की मिठाई कन्याओ को देने से पहले माता का भोग लगाना जरूरी है .मिठाई देने से आपकी कुंडली में गुरु की सिथ्ती सुधरती है और आपका कल्याण होता है .

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि