हिंदुस्तान का अजब-गजब फैक्ट्स से भरा रेलवे स्टेशन जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए क्यों?

भारत अपने अंदर कई अजब – गजब रहस्य और स्थान समाए बैठा है। जिसमें से एक है राजस्थान का वो रेलवे जिसे देखने वाला हर एक इंसान ये सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? दरअसल, हम बात कर रहे है राजस्थान (Rajasthan) के भवानी मंडी रेलवे स्टेशन (Bhawani Mandi Railway Station) के बारे में, ये रेलवे स्टेशन दो राज्यों की सीमाओं पर मौजूद है।

यानी की आधा स्टेशन राजस्थान में और आधा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में। सोचिए जो सुनने में ही इतना अजीब लग रहा है तो देखने में कितना अजीब लगता होगा। यहां से गुजरने वाला हर यात्री यहां उतरकर सेल्फी लेता है और वीडियो शूट कराता है। इस स्टेशन की एक और खास बात है और वो यह है कि यहां के लोग टिकट लेने के लिए राजस्थान में खड़े होते है और टिकट देने वाला क्लर्क मध्य प्रदेश में बैठता है।

हिंदुस्तान के टॉप 5 अजीबोगरीब धार्मिक स्थल और रस्में जिनकी कहानियां आपको अजरज में डाल देगी

लोगों के बीच दिखता है आपसी प्रेम और सौहार्द

अपने हर छोटे – बड़े कामों के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को भवानी मंडी स्टेशन ही आना पड़ता है। इतना ही नहीं राजस्थान की सीमा पर मौजूद लोगों के घर के आगे का दरवाजा भवानी मंडी कस्बे में खुलता है, वही दुसरी तरफ पीछे का दरवाजा मध्य प्रदेश के भैंसोदा मंडी में। इसलिए दोनों राज्यों के लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द साफ दिखाई देता है।

हैरान कर देने वाली यहां की बाते क्योंकि दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके में नशीले पदार्थों के कारोबार की खबर आए दिन आती रहती है। इतना ही नहीं यहां मध्य प्रदेश के लोग चोरी कर राजस्थान में भाग आते है और राजस्थान के चोर मध्य प्रदेश।

इस रेलवे स्टेशन के नाम पर एक फिल्म भी बनी है। इस फिल्म का नाम Bhawani Mandi Tesan है जिसको सईद फैजान हुसैन ने निर्देशित किया है और यह एक कॉमेडी फिल्म है।

Add Comment

   
    >