देश के गोरखा जवान का ‘खुखरी डांस’! हुआ वायरल – वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

वायरल वीडियो : वैसे तो हमने आजतक भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को अनुशासन में देखा है। लेकिन जब कभी ये जवान मौज – मस्ती के मूड में आते है, तो उसे भी लोग खूब पंसद करते है। जैसे कि इन दिनों एक गोरखा जवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरखा राइ’ फ’ल्स रेजीमेंट का एक जवान खुखरी डांस करता नजर आ रहा है।

इस जवान के डांस को देखकर वहां मौजूद सभी जवान तालियां बजाते दिख रहे है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। जिसके बाद से वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को अब तक 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है “गोरखा जवान का खुखरी डांस! कहा जाता है कि अगर गोरखा जवान एक बार मैदान में उतर जाए तो यु’द्ध का फैसला कर के ही लौटते है।”

Add Comment

   
    >