पंजाब के मोगा में फाइटर जेट मिग-21 क्रै’श, पायलट की मृ’त्यु वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के मोगा में गुरुवार देर रात भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट mig-21 के क्रैश होने की खबर सामने आई। फाइटर जेट को उड़ा रहे पायलट अभिनव चौधरी की मौके पर मौ’त हो गई। शुक्रवार सुबह पायलट अभिनव चौधरी का श’व बराम’द कर लिया गया है। पूरी घटना की बात करें तो अभिनव चौधरी राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवाड़ा और हलवाड़ा से सूरतगढ़ की उड़ान भर रहे थे। वापस आते हुए उनके साथ यह घटना हो गई।

जहाज पंजाब के मोगा कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास जा कर क्रैश हो गया। यह फाइटर जेट गांव के घरों से थोड़ी सी दूर खेतो में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस पर शोक जताया है। उन्होंने बताया कि यह पंजाब के मोगा कस्बे के पास की घटना हैं। इस घटना के लिए जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

फाइटर जेट मिग की बात करें तो साल 1960 से यह भारतीय वायु सेना के दस्ते में शामिल है। 2019 में भारतीय वायु सेना की पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक में भी मिग ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अब यह फाइटर जेट यु’द्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के पास अब कई तरह के अपग्रेडेड फाइटर जेट आ चुके हैं।

वही पायलट अभिनव चौधरी की बात करें तो वह बागपत के रहने वाले हैं और उन्होंने आरआईएमसी देहरादून से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उनका सिलेक्शन एनडीए में हो गया था। जिसके बाद पुणे में 3 साल की ट्रेनिंग के बाद वह भारतीय वायुसेना के पायलट बने।

अब इस घटना के लिए जांच के आदेश दे दिए गए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि