भारत की बेटी नित्शा मुलियाशा इजरायल की सेना में भर्ती, इजरायल डिफेंस फोर्सेज टीम का बनी हिस्सा

आज हम आपको कहानी बताएंगे गुजरात के राजकोट के मनावर धार तालुका के गांव कोठाडी की रहने वाली नित्शा मुलियाशा की। उनकी कहानी बताने की पीछे एक खास बात यह है कि नित्शा मुलियाशा इजरायल की सेना में शामिल है और वह इस वक्त हमास के साथ जं’ग लड़ रही है।

पूरी कहानी की बात करें तो नित्शा मुलियाशा के पिता इजरायल के तेल अवीव में कई साल पहले आए थे वहां उन्होंने अपने भाई के साथ व्यापार करना शुरू कर दिया था आज भी उनके पिता का इजरायल में एक जर्नलिस्ट और है आपको बताए तो इजरायल में यह नियम है कि 18 वर्ष की आयु होने के बाद सेना में ट्रेनिंग लेनी पड़ती है इसका कारण बताया जाता है कि इजरायल चारों तरफ से दु’श्मनी देशों से घिरा हुआ है और लड़ने की क्षमता पाने के लिए वहां सेना की ट्रेनिंग लेना जरूरी है।

कई चीज़ों में है माहिर

नित्शा मुलियाशा की बात करें तो वह तेल अभी में बसी गुजरात की लड़की है और वह राजकोट से ताल्लुक रखने वाली है इजरायल में शिक्षा प्रणाली की बदौलत यह सब संभव हो पाया है आपको बताए तो उनके पिता बताते हैं कि स्कूल में शिक्षा के दौरान कई प्रकार के टेस्ट होते हैं जिनमें रुझान और कौशल को नापा जाता है जिसके बाद उचित पाठ्यक्रम और कैरियर चुनने में सहूलियत होती है आपको बताएं तो गुजरात की इस लड़की को भी ट्रेनिंग मिली हुई है

कई बड़े बॉर्डर पर रह चुकी हैं

नित्शा मुलियाशा लगभग ढाई साल की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी है। यहां सेना में 5 या 10 साल का एग्रीमेंट होता है। आपको बताएं इसके बाद मेरिट के आधार पर आगे कोर्स चुने जाते हैं। जिसमें विद्यार्थी इंजीनियर या मेडिकल जैसी अन्य क्षेत्रों में जा सकते हैं। इसराइल में सेना भी इन सब का खर्चा उठाती है। बताए तो ढाई साल की ट्रेनिंग में उन्होंने कई तरह के टेक्निक सीखे हुए हैं। नित्शा कई बॉर्डर पर भी तैनात रह चुकी है। वह लेबनान,सीरिया,जॉर्डन,इजिप्ट के बॉर्डर पर भी रही है और इस वक्त वह गश डैन में तैनात है।

बहन भी है सेना में

नित्शा मुलियाशा की बहन रिया भी इसराइल सेना में शामिल हो चुकी है। आपको बताए तो उनकी बहन रिया ने इसी साल बारहवीं कक्षा के बाद सेना को ज्वाइन किया है। इजरायल में 18 की उम्र के बाद सेना में ट्रेनिंग करना जरूरी है। आपको बताए तो नित्शा की बहन रिया इस वक्त ट्रेनिंग पर है और निशा अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं और सेना में सेवा दे रही हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि