भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट, को’रोना के इस रूप को टेस्ट किट भी नहीं कर पाता डिटेक्ट

Covid – 19 Omicron New Variant : दुनियाभर में कहर ढा रहे कोरोना ने एक बार फिर अपना रुप बदला है। दरअसल, ओमिक्रॉन वर्जन (Omicron) के बीच वायरस का एक वैरिएंट सामने आया है। जिसे BA – 2 का नाम दिया गया है। ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट BA -2 ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के इस नए स्ट्रेन ने अब तक 16 लोगों को संक्रमित किया है जिसमें से 6 बच्चे भी है। वही, देशभर में 530 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है।

मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि UK, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया में भी इसके केस सामने आए हैं। ओमिक्रॉन की तरह ही इस वैरिएंट ने भी अपनी पकड़ तेज कर ली है। लेकिन इस बीच चिंता की बात यह है कि यह वैरिएंट टेस्ट किट की पकड़ा में भी नहीं आ पा रहा है। ऐसे में इसे रोकना एक बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि इस वैरिएंट को ‘स्टेल्थ’ यानी छिपा हुआ वर्जन कहा गया है।

कब और कहा मिला ये नया वैरिएंट

फिलहाल ये बात सामने नहीं आ पाई है कि ये वैरिएंट सबसे पहले कहां मिला था, लेकिन ब्रिटिश स्वास्ठय सुरक्षा एजेंसी के अनुसार ब्रिटेन में पहली बार 6 दिसंबर को इस वर्जन का पता चला था। ब्रिटेन में इस वर्जन से 426 संक्रमित मामले सामने आए थे।

क्या है BA – 2 वैरिएंट के लक्षण?

कोरोना के इस नए वैरिएंट BA – 2 के लक्षण ओमिक्रॉन की तरह है। ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए जिस जेनेटिक सोर्स का इस्तेमाल किया जाता है उसी से इस वैरिएंट की पहचान भी की जा सकती है।

अब तक इतने देशों में पहुंच चुका है ये वैरिएंट

ये वैरिएंट अब तक करीब 40 देश में फैल चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है। यह नया वर्जन BA – 2 ओमिक्रॉन की तरह ही संक्रामक है। हालांकि इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है कि यह वैरिएंट कितना खतरनाक है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि