3 असलताओ से नहीं मानी हार केरल की के मीरा बनी आईएएस परीक्षा की टॉपर

आज हमको कहानी बताएंगे यूपीएससी 2020 ऑल इंडिया 6वी रैंक ( UPSC AIR 6) हासिल करने वाली केरल की मीरा के (IAS Meera K)  की। केरल की मीरा ने त्रिशूल स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering from Government College) से बीटेक (B tech) किया और इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया। मीरा ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया और ऑल इंडिया में 6वी रैंक (UPSC Topper Meera K ) हासिल की है।

असफलता से नही मानी हार

केरल की रहने वाली मीरा के बारे में हम आपको बताएं तो पहले तीन बार यूपीएससी परीक्षा दी लेकिन वह तीनों बार असफल हो गई। मीरा ने अपने तीनों असफलताओं से हार नहीं मानी और असफलताओं से सीख लेते हुए उन्हें चौथा प्रयास (4th Attempt) फिर से दिया। चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप (Top In UPSC) किया।

IAS K Meera

स्ट्रेटेजी है जरूरी

मीरा कहती हैं कि हमें स्ट्रेटेजी के साथ परीक्षा (Study With Strategy) की तैयारी करनी चाहिए। प्री परीक्षा (Pre Exam)  पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। वह कहती है कि करंट अफेयर्स (Current Affairs) परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है और इसके लिए हर रोज अखबार पढ़ना (Newspaper) जरूरी है। मीरा कहती हैं कि एनसीईआरटी किताबों (NCERT Books) की भी मदद लेनी चाहिए। उन किताबों से बेस स्ट्रांग (Base Strong) बनता है। वही भूगोल (Geography)  पर भी ध्यान देना जरूरी है। साथ ही साथ मीरा कहती हैं कि हमें करंट अफेयर (Current Affairs)  के साथ-साथ सभी चीजों के नोट बनाने जरूरी है। अपनी एबिलिटी (Ability) के अनुसार स्ट्रेटेजी बनाए जाए तो परीक्षा को पास किया जा सकता है।

यह देती है सलाह

मीरा तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कहती है कि सबसे पहले सिलेबस (Understand UPSC Syllabus) समझना जरूरी है। इसके बाद स्टडी मेटेरियल (Study Material)  को तैयार करना चाहिए। सही प्लानिंग (Planning) के साथ तैयारी में जुट कर, कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अगर जीवन में असफलताएं भी आए तो उनसे घबराने की जरूरत नहीं होती। वह कहती है कि बेहतर से बेहतर प्लानिंग और रोजाना की प्रैक्टिस (Daily Practice) के साथ कड़ी मेहनत सही प्लानिंग रिवीजन (Revision) आंसर राइटिंग (Answer Writing) और पॉजिटिव अप्रोच(Positive Approach)  के साथ तैयारी की जाए तो यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में आसानी होती है। साथ ही मीरा कहती हैं कि बीच-बीच में दिमाग को रिलैक्स करने के लिए भी हमें अपनी पसंदीदा चीज करनी चाहिए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि