दिहाड़ी मजदूरी करने वाले की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर S.Awasthi बढाया परिवार का मान

कहते है कि जिनके हौसलों में उड़ान होती है वह सफलता जरूर पा लेते हैं। इसी बात को सच साबित किया केरल के तिरुवंतपुरम की रहने वाली एस अवस्थी ने, एस अवस्थी (S.Awasthi) ने साल 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में 481 वी रैंक हासिल की है। अपने चौथे प्रयास में उन्होंने यह सफलता हासिल की है,यूपीएससी क्लियर करने के साथ अवस्थी ने अपने 15 साल के सपने को पूरा कर लिया है।

बचपन से था सपना

एस अवस्थी का कक्षा आठवीं से सपना था कि आईएएस अफसर बने। बारहवीं कक्षा के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया और तिरुवंतपुरम गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। 2015 इंजीनियरिंग के आखिरी साल में उनकी नौकरी टीसीएस (TCS) यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विस कंपनी में लग गई, उनका वहां प्लेसमेंट हो हुआ। अवस्थी ने इसके बाद टीसीएस में नौकरी करना शुरू कर दिया और उसके साथ साथ उन्होंने अपने बचपन के सपने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी भी करना शुरू कर दिया। इसके बाद ऐसा एस अवस्थी ने महसूस किया दोनों चीजों को एक साथ कर पाना मुश्किल है। तब उन्होंने नौकरी छोड़ अपना पूरा ध्यान यूपीएससी पर केंद्रित कर दिया।

s awasthi ias

चौथे प्रयास में मिली सफलता

एस अवस्थी ने केरला राज्य के सेवा अकादमी और कुछ प्राइवेट संस्थानों से जुड़कर तैयारी करना शुरू किया। वह अपने पहले तीन प्रयास में असफल हो गई। लेकिन चौथे प्रयास (4th Attempt) में उन्हें सफलता हासिल हुई और उन्होंने 481 भी रैंक (AIR 481 ) हासिल की। अवस्थी कहती है कि वह आगे अपने बचे हुए प्रयास देती रहेगी। वह आईएएस बनने के सपने को पूरा करेंगी और अपनी रैंक अगले साल परीक्षा देकर सुधारने का पूरा प्रयास करेगी।

पिता है मजदूर,अब है खुश

अवस्थी पिता एक ध्याडी मजदूर (Labour)  है। अपनी बेटी की कामयाबी के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। अवस्थी के भाई आईटी फर्म (IT Firm) में काम करते हैं और उनकी मां ग्रहणी है। उनके पिता ने बेटी की सफलता के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि बेटी ने कठिन परिस्थितियों में इस मुश्किल परीक्षा को पास किया है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। अवस्थी कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा के लिए राइटिंग प्रैक्टिस (Answer Writting),कंटेंट (Content) पर ध्यान देना और पेपर को अच्छे से लिखने पर जोर देना चाहिए।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि