पद्मनाभस्वामी मंदिर : देश का सबसे रहस्यमयी मंदिर जहां नाग करते हैं खजाने की रक्षा, 7 तहखानों में है हीरे-जवाहरात

देश में मंदिरों के इतिहास को लेकर कई तरह की रहस्यमयी कहानियां वर्तमान में सुनने को मिलती है, कुछ मंदिरों के रहस्यों को लेकर इतिहासकारों में कई तरह की थ्योरियां मिलती है। ऐसा ही एक मंदिर है केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर जिसे देश में सबसे अधिक संपत्ति वाला मंदिर माना जाता है।

वहीं पद्मनाभस्वामी मंदिर केवल संपत्ति की वजह से नहीं बल्कि अपने कई रहस्यों के वजह से भी हमेशा चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि यहां के गुप्त तहखानों में जो बेशकीमती खजाना है उसकी कीमत का अंदाजा आज तक नहीं लगाया जा सका है। फिलहाल मंदिर के छह तहखाने खोले जा चुके हैं लेकिन 7वां दरवाजा अभी भी बंद है आइए जानते हैं मंदिर की रहस्यमयी दुनिया के बारे में।

मंदिर के बनने का नहीं मिला कोई प्रमाण

इतिहासकारों के मुताबिक मंदिर लगभग 5000 साल पुराना है जब मानव सभ्यता कलियुग में थी। वहीं मंदिर की बनावट को देखें तो यह माना जाता है कि इसकी स्थापना 16वीं सदी में त्रावणकोर राजाओं ने की थी. 1750 में महाराज मार्तंड वर्मा ने खुद को पद्मनाभ दास घोषित किया जिसके बाद पूरा राजघराना मंदिर की सेवा में जुट गया. फिलहाल एक प्राइवेट ट्रस्ट मंदिर की देखभाल करता है।

अभी तक नहीं खोला गया 7वां दरवाजा

विष्णु को समर्पित इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि यहां राजाओं ने एक जमाने में काफी धन जरूरत के समय काम आने के लिए छिपाकर रखा था।

मंदिर के अंदर की बात करें तो यहां 7 गुप्त तहखाने हैं सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 6 तहखाने खोले जा चुके हैं जिनके अंदर 1 लाख करोड़ से ज्यादा कीमत के आभूषण मिले वहीं 7वें दरवाजे को खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।

तहखानों की रक्षा करते हैं हजारों सांप

इतिहासकार और सैलानी एमिली हैच के मुताबिक 1931 से यहां दरवाजे खोलने की कोशिश हो रही है लेकिन जब भी तहखानों के दरवाजे खोले जाते हैं हजारों नाग इनको घेर लेते हैं। माना जाता है कि हजारों सालों से यहां तहखानों की रक्षा सांप कर रहे हैं।

7वें दरवाजे का रहस्य

मंदिर परिसर में सबसे रहस्यमयी दरवाजा सातवां है जो लकड़ी से बना हुआ है., वहीं दरवाजों को बंद करने के लिए कोई ताला नहीं लगा है, इसके अलावा वैज्ञानिकों में यह भी रहस्य है कि आखिर ये दरवाजा कैसे बंद है। इसके अलावा दरवाजों पर दो सांपों की आकृति खुदी हुई है

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि