आखिर रेखा किसके लिए मांग में सिंदूर लगाती है

दोस्तों बॉलीवुड में एक से एक सुन्दर अभिनेत्री है आज कल पर अगर पहले की बात करे तो रेखा एक ऐसी अभिनेत्री है जिसकी ख़ूबसूरती के चर्चे चारो और है ,पर ये अभिनेत्री अपनी ख़ूबसूरती के कारन के साथ साथ अन्य कई कारणों से भी चर्चाओ में रहती थी .एक बार की बात है जब नीतू और ऋषि कपूर की शादी का फंक्शन में रेखा अपने मांग में सिन्दूर लगा कर आ गयी .बस फिर क्या था जो कैमरे उनकी शादी को कवर कर रहे थे सब का मुह रेखा की तरफ मुड गया .

एक मुस्लिम लेखाकार ने अपनी एक किताब जिसका नाम अनटोल्ड स्टोरी है उसमे रेखा का एक वाकया लिखा है ,बात तब की है जब रेखा ने उमराव जान फिल्म की थी और उस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिलना था .और ये अवार्ड दिया जाना था उस टाइम के राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ,उन्होंने देखा की जब रेखा अवार्ड लेने आई तो उनकी मांग में सिन्दूर था तो उन्होंने पूछा की मांग में सिन्दूर किस नाम का है .तो रेखा ने जवाब दिया वो जिस जगह से आती है वह मांग में सिन्दूर लगाना एक फैशन है .

उसी लेखक ने एक और वाकया लिखा है की एक बार नीतू और ऋषि कपूर की शादी का फंक्शन था और रेखा अपनी मांग में सिन्दूर और गले में मंगल सूत्र पहन कर आ गयी .बस फिर क्या था जितने भी कैमरे उनकी शादी को कवर कर रहे थे वो सब रेखा की तरफ आ गया ,एक बात और इस शादी में अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन भी आई हुई थी .इस फंक्शन में रेखा सिर्फ अमिताब को देखि जा रही थी और अमिताभ बच्चन उस समय एक प्रोडूसर से बात कर रहे थे .

Add Comment

   
    >