कंगना को क्यों आ रही है माँ की याद दिखाई अपनी माँ की तस्वीर

दोस्तों आपको जैसा पता ही है की कंगना रानावत इन दिनों सुर्खियों में है चाहे वो सुशांत के कारन हो या फिर महाराष्ट्र सरकार के कारन ,पीछे कुछ दिनों से वो हिमाचल में रह रही थी .लेकिन आज कल वो अपनी आने वाली फिल्म में बिजी हो गयी है कंगना ने इस फिल्म की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो दर्शको को बहुत ही ज्यादा पसंद आई .और दर्शको ने जम कर इन तस्वीरो की तारीफ की .

कंगना एक ऐसी अभिनेत्री मानी जाती है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है पहले तो उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी टीम द्वारा हैंडल किया जाता था .लेकिन कुछ समय से वो अपना सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती है और सोशल मीडिया पर अपने विचार खुल कर प्रकट करती है .वो अक्सर चर्चित मुद्दों के ऊपर अपनी बेबाक राय रखती है और ऐसे विचार रखती है जो की चर्चा का विषय बन जाता है .एक बार फिर कंगना रानावत स्रुखियो में आ गयी है लेकिन अबकी बार जो वजह है उसको देख कर आप भी बहुत खुश होगे .

अक्सर वो अपने बचपन की तस्वीर अपनी माँ की और अपनी सोशल मीडिया पर डालती है जो की लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है .लेकिन इस बार उन्होंने अपनी माँ की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली जो की मक्की की रोटी बना रही है ,कंगना द्वारा इस फोटो को शेयर करने के बाद दर्शको ने इसको बहुत पसंद किया जा रहा है .कंगना बताती है की में फिल्म के काम में बिजी हु और मेरी माँ मक्का की रोटी बनाने में ,वो ऐसे रोटी बनाती है जो की मेरे को बहुत पसंद है .

Add Comment

   
    >