बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने शादी के 27 साल बाद लिया त’लाक, कहा : अब साथ नहीं रह सकते

दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अब त’लाक लेने का फैसला किया हैं। उन्होंने शादी के 27 साल बाद यह फैसला किया हैं। ट्विटर पर एक साझा बयान जारी करके बिल गेट्स ने सभी को सूचना दी कि वह और उनकी पत्नी अब अलग होने जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बड़ी बातचीत और आपस में सोच समझ कर हम अब अपने रिश्ते को खत्म करने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 27 साल के दौरान उन्हें तीन बच्चे पैदा हुए और उन्होंने तीनों को अच्छी तरह बड़ा किया। हम दोनों एक संस्था भी चलाते हैं जो दुनिया भर में लोगो के स्वास्थ्य से जुड़े कार्यो पर करती हैं। इसके लिए हम आगे भी काम करते रहेंगे। लेकिन हमें यह नही लगता कि हम जीवन के आने वाले समय में एक जोड़े के तौर पर साथ रह पाएंगे। हम अपनी निजी जिंदगी को अब एक नई शुरुआत करेंगे।

बिल गेट्स और मेलिंडा की बात करें तो दोनों 1987 में माइक्रोसॉफ्ट के ही किसी कार्यक्रम के दौरान न्यूयोर्क में एक ट्रेड मेले में मिले थे। बिल और मेलिंडा डिनर पर भी गए थे। बिल पहले से ही मेलिंडा के पीछे पड़ गए थे। बिल और मेलिंडा ने रिश्ता आगे बढ़ाया और साल 1993 में सगाई कर ली। 1 जनवरी 1994 में दोनों ने शादी कर ली थी।
बिल गेट्स ने साल 1970 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत की थी। बिल और मेलिंडा जिस फाउंडेशन को साथ चलाते हैं उसका नाम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन हैं। यह संस्था दुनिया भर में बच्चो से जुड़ी बीमारियों और उनके लिए टीकाकरण के ऊपर काम करती हैं।

फोर्ब्स मैगज़ीन की माने तो बिल गेट्स सालाना 127 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Add Comment

   
    >