बॉक्सिंग में लवलीना ने जीता कांस्य, ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए आज एक बड़ी अच्छी और बुरी दोनों खबरें साथ आई है. भारत की तरफ से बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, हालांकि लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया है.

बता दें कि लवलीना सेमीफाइनल में हार गई है लेकिन उन्होंने इतिहास रच दिया है, 69 किलोग्राम कैटेगरी में लवलीना मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं.

सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना ने अपने तीनों राउंड गंवाए हालांकि वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर के सामने लवलीना ने अच्छी फाइट दिखाई.

ओलंपिक मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर

23 साल की लवलीना असम की रहने वाली है और निएन चिन चेन के खिलाफ यह उनकी पहली जीत है। बता दें कि लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक की मुक्केबाजी में पदक लाने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई हैं.

इससे पहले विजेंदर सिंह और एमसीसी मैरीकॉम यह कमाल कर चुके हैं जहां विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में कांस्य पदक जीता तो 2012 के लंदन ओलंपिक में एमसीसी मैरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

वहीं लवलीना ने मार्च 2020 में आयोजित एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर टोक्यो के लिए अपना टिकट कटवाया था।

Add Comment

   
    >