बीकानेर : प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, रिश्ते में लगते थे चाचा-भतीजी

बीकानेर के पांचू में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक और युवती पांचू के ही रहने वाले हैं जिनकी उम्र 23-23 साल बताई जा रही है। घटना के पीछे के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चाचा-भतीजी का रिश्ता था ऐसे में इनके प्रेम प्रसंग से इनके परिजन नाराज थे।

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक पांचू गांव से आगे सारुंडा गांव के पास रोही में किसी ने पेड़ से दो लोगों को लटके हुए देखा जिन्होंने दुपट्टे से फांसी लगाई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान 23 वर्षीय पुखराज नायक और 23 वर्षीय युवती लीला के रूप में की है।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को उतारकर मोर्चरी में रखवाया है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के परिजन इनके रिश्ते से नाराज थे जिससे परेशान होकर दोनों ने फांसी लगाने का फैसला किया। घटनाक्रम के अनुसार प्रेमी युगल बाइक से पांचू गांव से चलकर सारूंडा गांव के पास पहुंचे और वहां फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Add Comment

   
    >