दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे विदेशी टीचर, दिल्ली सरकार ने किया अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से करार

दिल्ली की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खुशखबरी है, अब जल्द ही राजधानी के सरकारी स्कूलों में विदेशी एक्सपर्ट बच्चों को पढ़ाने आएंगे। इसके लिए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) और इंटरनेशनल शिक्षा बोर्ड के बीच बुधवार को समझौता हुआ है जिसके बाद अब विदेशों से एक्सपर्ट्स दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने आएंगे और बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी।

समझौते के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि दिल्लीवासियों के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि अब उनके बच्चे इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

केजरीवाल बोले हमने ऐसे बोर्ड से समझौता किया है जो एक इंटरनेशनल लेवल पर शिक्षा देता है। वह आगे बोले कि हर छात्र के माता-पिता का सपना रहता है कि उनके बच्चों को इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की शिक्षा मिले जिसे साकार करने की दिशा में यह कदम है।

बता दें कि इस बोर्ड के पूरी दुनिया के अंदर साढ़े पांच हजार स्कूलों के साथ समझौते हैं, जो 159 स्कूलों में शिक्षा देने का काम करता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली चलती आयी है, जिसमें अमीर और गरीब बंटे हुए हैं। अब इस करार के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बीच की खाई पाटने में मदद मिलेगी और गरीबों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि