IAS टॉपर्स की प्रेम कहानी का अंत, टीना डाबी और अतहर आमिर ने लिया तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी

आखिरकार दो आईएएस अधिकारियों की सबसे ज्यादा चर्चा में रही प्रेम कहानी का बीते मंगलवार को अंत लिखा गया. साल 2015 में UPSC टॉप करने वाली IAS टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर आमिर का रिश्ता अदालत की कानूनी मंजूरी मिलने के बाद खत्म हो गया।

दोनों के तलाक को अदालत ने मंजूरी दी. टीना और अतहर ने आपसी सहमति से करीब 9 महीने पहले जयपुर के एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। बीते मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया जिस दौरान दोनों कोर्ट में पेश थे।

बता दें कि 2018 के मार्च महीने में जब दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे तब इनकी शादी की चर्चा देशभर में रही। अतहर कश्मीर के नागरिक हैं जबकि टीना की पैदाइश भोपाल की है लेकिन परिवार जयपुर में रहता है।

टीना ने शादी के बाद बदला था सरनेम

टीना ने अतहर से शादी के बाद अपना सरनेम बदलकर उसक आगे खान लगा लिया था जिसको लेकर खूब हल्ला भी हुआ था। वहीं दोनों के बीच में उतार-चढ़ाव की खबरें तब गरम हुई जब टीना ने तलाक की अर्जी दाखिल करने से कु समय पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खान सरनेम हटा दिया था।

सोशल मीडिया पर बताया था रिश्ते के बारे में

टीना डाबी पारिवारिक तौर पर जयपुर की रहने वाली है, हालांकि उनका जन्म भोपाल में हुआ। कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल से पढ़ने के बाद टीना का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी इंजीनियर हैं। शादी से पहले टीना ने सोशल मीडिया पर ही अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया था।

अतहर ने किया था यूपीएससी टॉप

टीना ने साल 2015 में जब UPSC टॉप किया था तो उसी साल अतहर भी सेकेंड पोजिशन पर रहे थे। दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई और नजदीकियां बढ़ी। हालांकि दोनों को ही बाद में राजस्थान कैडर मिला। फिलहाल टीना जयपुर में फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी है लेकिन अब अतहर ने डेपुटेशन ले लिया और वह जम्मू एंड कश्मीर में ड्यूटी कर रहे हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि