दांत काटने पर भी डटे रहे रवि दहिया, सेमीफाइनल में नहीं छोड़ी कजाखिस्तानी पहलवान की गर्दन

टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, गुरूवार को जहां पुरूष हॉकी में कांस्य पदक आया तो बीते बुधवार का दिन हमारे पहलवान छाए रहे. फ्रीस्टाइल पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अब हर किसी की नजरें रवि कुमार दहिया पर है जो टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए सोना ला सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर रवि दहिया के मुकाबले से पहले सोशल मीडिया में विपक्षी खिलाड़ी के चलते मुकाबले में रवि को दांत से कांटते हुए कई फोटो और वीडियो वायरल हुए जिससे भारतीय प्रशंसकों में काफी गुस्सा है।

कजाखिस्तानी पहलवान ने नहीं दिखाई खेल भावना

रवि दहिया के सेमीफाइनल मुकाबले में विपक्षी पहलवान की ओर से खेल भावना नहीं देखी गई और 23 वर्षीय दहिया कजाखिस्तान के नूरिस्लाम सनायेव के खिलाफ जब 7-9 से पीछे थे तभी कजाखिस्तानी पहलवान रवि दहिया को ऊपर से हटाने के लिए लगातार उनके हाथ को काटता रहा.

डटे रहे रवि दहिया…

मुकाबले के आखिरी कुछ पलों में जब रवि दहिया की बांह पर लगातार काटा गया था लेकिन रवि आखिर तक डटे रहे. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने का निशान देखा जा सकता है। घटना के तूल पकड़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और देशभर से लोग अपनी निराशा जता रहे हैं.

सहवाग ने कहा कि, यह कितना अनुचित है लेकिन इससे हमारे रवि दहिया के जोश को दबाया नहीं जा सका. उसने हाथ काट दिया. शर्मनाक कजाखस्तान के हारे हुए नूरिस्लाम सनायेव. गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने कुश्ती में.

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि