शेयर मार्किट के बिग बुल ने 9 दिन में कमा’ए 1600 करोड़,टाटा की कम्पनी से मिला बड़ा मुनाफा

घर बैठे मोबाइल से कमा’ए 👉 Open Stock Account in Free

हाल ही में शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला को 1600 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। हम आपको बता दें कि टाटा शेयर अपने निवेशकों को एक शानदार रिटर्न दे रहा है। 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टाटा शेयर्स में हुई है। अक्टूबर 2021 में टाइटन की शेयर की कीमत 17.50% बढ़ी है और इन्हीं से राकेश झुनझुनवाला ने 1600 करोड़ कमाए हैं।

पूरी बात की हमें जानकारी दें तो टाटा कंपनी के सितंबर 2021 में शेयर की कीमत 2161.85 रुपए थी। अक्टूबर 2021 के महीने में यह कीमत ₹2540 हो गई। ऐसे में एक शेयर की कीमत में 378.15 रुपए की बढ़ोतरी हुई हैं। वही टाइटन के कीमत अब तक की सबसे ज्यादा यानी 2608.95 तक हो गई है।

राकेश झुंझुंवाला की पत्नी के पास भी है शेयर

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की हिस्सेदारी इस कंपनी में है। राकेश झुनझुनवाला उनकी पत्नी के पास कुल 4,26,50,970 शेयर है। इसमें राकेश झुनझुनवाला के नाम 3,30,10,395 शेयर है,वही उनकी पत्नी के नाम 96,40,575 शेयर हैं। ऐसे में अगर एक शेयर की कीमत 378.15 रुपए बढ़ती है तो 4,26,50,970 से गुणा करने पर 1600 करोड रुपए आते हैं । इनके चलते राकेश झुनझुनवाला ने 9 दिन के अंदर 1600 करोड रुपए की कमाई की है।

पहले ज्यादा थी हिस्सेदारी

जून 2021 के महीने में राकेश झुनझुनवाला ने अपने वॉइस लाख 50 हजार शेयर बेच दिए थे उनकी पत्नी के पास तो पहले जितने शेयर है। लेकिन राकेश झुनझुनवाला के पास पहले 3,52,60,395 शेयर थे। जून के महीने में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने 22,50,000 शेयर बेच दिए थे।

कई कंपनियों में शेयर

राकेश झुनझुनवाला इस वक्त टाटा की घड़ी, ज्वेलरी कंपनी,स्टार हेल्थ इंश्योरेंस,मेट्री बैंड, कनकॉर्ड बायोटेक आदि समेत कई कंपनियों में स्टैक रखते है। इसके अलावा उनके पास स्पाइसजेट और जेट एयरवेज की भी एक-एक प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि