राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 99% छात्र पास, यहां आसानी से देख सकते हैं अपना परिणाम

कोरोनाकाल के बाद राजस्थान 12वीं बोर्ड के लगभग 8 लाख स्‍टूडेंट्स के लिए लंबे इंतजार बाद आज खुशखबर आई है। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए आज परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक जारी हो चुका है।

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और आरबीएसई अध्यक्ष ने बोर्ड कार्यालय में लैपटॉप का बटन दबाकर रिजल्ट जारी किया. मालूम हो कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी विद्यार्थियों को एक फॉर्मूला के तहत प्रमोट किया गया है।

छात्र रहे छात्राओं से आगे

वहीं अगर तीनों संकाय की बात करें तो कला संकाय में कुल 99.97 फीसदी परिणाम रहा तो विज्ञान संकाय का परिणाम 99.52 रहा। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में कुल परिणाम 99.73 प्रतिशत रहा. इस बार प्रदेशभर से छात्राओं का कला वर्ग परिणाम 99.41 फीसदी रहा तो छात्रों का परिणाम 99.67 फीसदी रहा।

कोरोनाकाल में नहीं हो पाई थी परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया। वहीं 12वीं के परिणामों के लिए एक फार्मूला तय किया गया जिसके आधार पर नंबर दिए गए हैं। आपको बता दें कि 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर तैयार किया गया है जिसमें 10वीं के नंबरों का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 और 12वीं का 20 फीसदी रखा गया है।

यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

आरबीएसई ने अधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर परिणाम जारी किया है। इसके अलावा परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in, results.gov.in और अन्‍य कई वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था.

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि