स्वरा भास्कर के ट्वीट पर भड़का सोशल मीडिया, हिंदुत्व और तालिबान की तुलना कर हुई ट्रोल

तालिबान और अफगानिस्तान मसले को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, देश और पड़ोसी देशों की सरकारें अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले पर अपने विचार रख रहे हैं।

हाल में फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए एक ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। स्वरा के ट्वीट के बाद लोग उनकी गिरफ़्तारी की मांग करने लगे।

दरअसल स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तालिबान की तुलना हिंदुत्व से कर दी। उन्होंने लिखा कि, हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते हैं और तालिबान आतंक से सभी हैरान और तबाह हो गए हैं’

आगे वह कहती हैं कि, हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते हैं और और फिर हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं. हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़ित की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।

स्वरा के इस ट्वीट के बाद कई सिनेमा से जुड़े लोग और यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने स्वरा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैडम घुमा घुमा के बात मत कीजिए। सीधा-सीधा बोलिए ना कि तालिबान का धर्म आतंकवाद है। हिंदुत्व के बारे में आपके मुंह से कुछ अच्छा नहीं लगता।

वहीं एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हिंदुत्व टेरर। लड़ाके कहाँ है? रॉकेट लॉंचर,मशीन गन के साथ घूम रहे आतंकी दिखा दीजिए..मुल्क पर क़ब्ज़ा करने की कोई तस्वीर दिखा दीजिए…संस्कृत या हिंदी में लिखा वो क़ानून बता दीजिए जहां घूँघट के बग़ैर औरतों के निकलने पर पाबंदी हो.. अच्छा आप बस हिंदुस्तान से भाग रहे मुसलमान दिखा दें।

इसके अलावा लगातार लोग स्वरा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि